सेंट्रल डेस्क -भारत सरकार ने जनगणना की अधिसूचना जारी की. इस बार नागरिकों को स्वगणना का विकल्प मिलेगा. गृह मंत्रालय ने तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू किया है.
भारत सरकार ने जनगणना को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया है. गृह मंत्रालय ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी, जिसके बाद अब जनगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है. इस बार की जनगणना कई मायनों में खास रहने वाली है, क्योंकि इसमें नागरिकों को एक नया और बेहद अहम विकल्प मिलने जा रहा है. यह ऑपशन है स्वगणना यानी सेल्फ एनुमरेशन…
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप VCN टाइम्स पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले

