Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़Accident news:पेंड्रा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर: 4...

Accident news:पेंड्रा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर: 4 दोस्तों की मौत..नशे में था ड्राइवर,

पेंड्रा-छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। शराब के नशे में कार ड्राइवर ने 2 बाइक पर सवार 4 दोस्तों को टक्कर मार दी…।चारों दोस्त बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां का है।

रविवार की  देर रात पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां में हुए सडक हादसे में एक युवती सहित 4 दोस्तों की हुई मौत से mrtaगाव में मातम छा गया है..दरअसल, नशे में धुत स्नेहिल गुप्ता अपनी कार से तेज रफ्तार में मरवाही की ओर जा रहा था..। इस दौरान मरवाही से अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से 4 दोस्त गंगाराम गंधर्व,रामावतार,भूपेंद्र और बंधी निवासी शानू केवंट लौट रहे थे।इसी बीच कार चालक ने बाइक सवारों को सीधे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 3 युवक और एक युवती सड़क से दूर जा गिरे। कर इतनी तेज थी बाइक से टकराने के बाद पेड़ से जाकर टकरा गई ,वही दोनों बाइक के परखच्चे उड़ हो गई ..

हादसे के बाद राहगीरों ने देखा कि कार पेड़ से टकराई हुई है…। कर के सामने आ गए अंदर आरोपी युवक फंसा हुआ था। 3 युवक इधर-उधर पड़े हुए थे। दो की सांसे थम चुकी थी एकयुवक  युवती दर्द से तड़प रही थी। राहगीरों ने उसे  हौसला रखने कहा, उन्होंने इघटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देकर  घायल युवक युवती को जिला अस्पताल ले गए.जहा सिर और शरीर में अधिक चोट लगने के कारण  दोनों ने दम तोड़ दिया। सभी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई थी।.  गया। आरोपी कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

.एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी 4 शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।VCN टाइम्स वाहन  चालको से अपील करता है.. नशे की हालत में वाहन न चलाए….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments