Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़अवैध रेत खनन-भंडारण पर कार्रवाई..बिलासपुर में 85 जगहों पर छापा, धमतरी में...

अवैध रेत खनन-भंडारण पर कार्रवाई..बिलासपुर में 85 जगहों पर छापा, धमतरी में 400 ट्रैक्टर रेत जब्त;

 

बिलासपुर-धमतरी .छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की बढती गुंडागर्दी पर रोक लगाने  बिलासपुर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है..रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में प्रशासन की 70 टीम ने अलग-अलग 85 जगहों पर छापेमारी करते हुए जेसीबी, पोकलेन, हाईवा और ट्रैक्टर समेत 52 गाड़ियां जब्त की है ।साथ ही अवैध रेत भंडारण जब्त कर कई केस भी दर्ज किए है ।धमतरी में रेत खदान और भंडारण स्थलों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम पीयूष तिवारी की टीम ने देर रात छापेमारी की। टीम में नायब तहसीलदार और पुलिस भी शामिल थी।

छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की बढती गुंडागर्दी पर रोक लगाने  बिलासपुर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है…एक तरफ अवैध रेत उत्खनन को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाओं की लगातार सुनवाई चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ रेत माफिया लगातार गुंडागर्दी कर कभी गोलीकांड तो कभी मारपीट कर रहे हैं।..हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी रेत माफियाओं और प्रशासन के बीच सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं….। इसे लेकर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है..। जिसके बाद बिलासपुर में कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने  जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्रवाई बेखौफ होकर की जाए।खनिज विभाग को उन स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए जहां सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थीं…। रात में ही योजना बना ली गई कि किन-किन स्थानों पर छापा मारना है।

जिसके बाद सोमवार सुबह एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारियों की 70 टीमों को रवाना किया गया। इस दौरान टीम में शामिल अफसर और 100 से अधिक पुलिस जवानों ने जिले के 85 जगहों पर छापेमारी की..इस कार्रवाई में 13 स्थानों पर डंप हजारों घनमीटर रेत जब्त की गई। इसके अलावा 3 पोकलेन, 2 जेसीबी, 13 हाइवा और 34 ट्रैक्टर सहित कुल 52 वाहन पकड़े गए…। 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई..। जिनके वाहन जब्त किए गए हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की सूची तैयार की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान टॉस्क फोर्स की टीम शहर के सिविल लाइन से सरकंडा, कोनी, कोटा, मस्तूरी, हिर्री, बिल्हा, पचपेड़ी और तखतपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक पहुंची। जहां, रेत घाटों पर हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।इस कार्रवाई के दौरान अवैध रेत भंडारण को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों घनमीटर रेत जब्त किया गया है, जिसका आकलन किया जा रहा है।कार्रवाई के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स बिलासपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments