Wednesday, July 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़होटल के कमरे में किसी और के साथ थी भाभी, देवर को...

होटल के कमरे में किसी और के साथ थी भाभी, देवर को देखते ही छत से कूद कर भागी, देखें छलांग लगाने का Video

बागपत-बागपत में एक महिला किसी अन्य युवक के साथ होटल के कमरे में थी. जैसे ही देवर वहां पहुंचा, भाभी घबरा गई और सीधे छत पर चढ़ गई. इसके बाद उसने छत से नीचे छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, महिला किसी अन्य युवक के साथ होटल के कमरे में थी. जैसे ही देवर वहां पहुंचा, भाभी घबरा गई और सीधे छत पर चढ़ गई.  उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई.इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और मामला पुलिस काउंसलिंग तक पहुंच चुका है.

यह पूरा मामला बागपत के ककौर कला गांव का है, जहां रहने वाले कपिल नामक युवक की अपनी पत्नी से पिछले 6 वर्षों से लगातारअनबन चल रही है. कपिल का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं, और यही बात उनके वैवाहिक जीवन में दरार की मुख्य वजह बनी हुई है. इन आरोपों के बीच दोनों कई बार समझौते और काउंसलिंग के लिए पुलिस के पास भी पहुंच चुके हैं. कपिल और उसकी पत्नी को काउंसलिंग के लिए बागपत पुलिस कार्यालय बुलाया गया था.कपिल के साथ उसका छोटा भाई भी गया था. वहां कपिल और उसकी पत्नी ने अपनी-अपनी बात रखी और फिर अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गए. कपिल नौकरी की तलाश में मेरठचला गया, जबकि उसका छोटा भाई गांव लौटने लगा.

कपिल का भाई जब बाइक से बड़ौत पहुंचा तो उसकी नजर अचानक एक महिला और युवक पर पड़ी जो बाइक पर कहीं जा रहे थे. गौर से देखने पर उसने पहचान लिया कि महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी भाभी है, और युवक एक अनजान व्यक्ति. शक गहराया तो उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूरी. पर पीछा करने के बाद उसने देखा कि दोनों एक होटल में गए. देवर भी बिना समय गंवाए उसी होटल में जा पहुंचा. होटल में मौजूद भाभी देवर को देखते ही घबरा गई और.भागने लगी.

महिला होटल की छत पर चढ़ गई और वहां से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुई और मौके से फरार हो गई.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला किस तरह छत से नीचे कूदती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

इस घटना के बाद पीड़ित पति कपिल ने पुलिस को एक बयान में बताया कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है. कपिल ने कहा कि उसकी पत्नी कई बार उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे चुकी है. वह लंबे समय से इस तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है और अब अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कपिल की तरफ से तहरीर मिल गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments