रायपुर में सनसनीखेज सूटकेस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी दंपती ने किशोर की हत्या 21 जून को की थी। फिर 48 घंटे तक लाश फ्लैट में रही। इस दौरान लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे मौका खोजते रहे।जब लाश सड़ने लगी तो हड़बड़ी में उसे झाड़ियों में ले जाकर पेटी समेत फेंक दिया। किशोर की हत्या इंद्रप्रस्थ के फ्लैट में की थी। हत्या से पहले उससे कहा गया कि, आपका पुराना घर साफ करवा रहे हैं,मारने से पहले उन्होंने किशोर को नहाने कहा फिर पति-पत्नी ने उसे पोहा बनाकर भी खिलाया। फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।
मर्डर के बाद 48 घंटे फ्लैट में रखी लाश
छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ मैं पुलिस ने ऐसे पाखंडी बाबा को पकड़ा है जो खुद को 100 देश में घूम चुका अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु बताकर प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चला रहा था..। पकड़े गए बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू के आश्रम से कई आपत्तिजनक सामान और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
पाखंडी बाबा के आश्रम में मिला गांजा-इंजेक्शन और सेक्स टॉयज
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पेड़ से लटकी प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। लखनपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में एक मचान पर दोनों के शव अलग-अलग रस्सियों से लटके मिले। दोनों कल शाम से घर से लापता थे। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक युवती के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर भी है, इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले शादी की थी। वहीं, घटनास्थल पर जली हुई लकड़ी भी मिलीं।
7 फेरे लेने के बाद फंदे से लटका प्रेमी-जोड़ा
बिलासपुर में शादी के 20 दिन बाद नवविवाहिता अपने पति के सामने उसे छोड़कर प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। इससे पहले प्रेमी और उसके साथियों ने पत्नी के सामने ही उसके पति की पिटाई कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब पति ससुराल से अपनी पत्नी को साथ लेकर घर आ रहा था। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित अंकित महिलांगे मस्तूरी के ग्राम आंकडीक का रहने वाला है और वो रायपुर में एक कंपनी में काम करता है।
पति के सामने बाइक पर बैठकर प्रेमी संग भागी दुल्हन [नोट वीडियो दुल्हन का दिखाना है
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी समेत उनके 1173 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को ये कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति विवाद को लेकर हुई। पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को पेंड्रा स्थित लाल बंगला अस्थायी जेल में रखकर कुछ देर बार मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया…।अमित जोगी ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए कोर्ट भी जाएंगे।
पेंड्रा में अमित जोगी समेत 1173 समर्थक गिरफ्तार
कोरबा के CSEB कॉलोनी में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक गोह (मॉनिटर लिजर्ड) और कुत्ता आमने-सामने भिड़ गए। कुत्ता लगातार भौंक रहा था। गोह अपनी सुरक्षा के लिए पूंछ से बार-बार हमला कर रहा था। दोनों के बीच सड़क पर कुछ मिनटों तक जबरदस्त संघर्ष चला।इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोरबा में गोह और कुत्ते के बीच सड़क पर ‘फाइट’.
रायपुरः CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ कई IPS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें नारायणपुर जिले के एसपी भी बदले गए हैं। 2019 बैच के आईपीएस अफसर प्रभात कुमार से वहां से हटाकर पुलिस मुख्यालय में विशेष आसूचना शाखा का एसपी बनाया गया है। वहीं रॉबिन्सन गुरिया को अब नारायणपुर जिले का एसपी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर
:हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में बुधवार को तेज बारिश हुई। खनियारा इलाके के सोकणी दा कोट में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15-20 मजदूर मनुणी खड्ड (नदी) में बह गए। अबतक दो मजदूरों के शव मिले हैं। मनुणी नदी आम दिनों में सूखी ही रहती है, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी में अचानक से बाढ़ आ गई। मजदूर नदी किनारे बने शेड में रह रहे थे। इसलिए बाढ़ की चपेट में आ गए।कुल्लू जिले में भी 3 जगह सैंज घाटी के जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटा। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए।
धर्मशाला में 15-20 मजदूर बाढ़ में बहे, 2 शव बरामद
छत्तीसगढ़ में बुधवार को भाजपा संविधान हत्या दिवस मनाया इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते कहा– कांग्रेस दफन होगी तो 4 नेता कांधा देंगे वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पलटवार करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया बैज बोले- गिद्ध के इंतजार से शेरों की मौत नहीं होती, हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर है दीपक बैज ने कहा कि संविधान पर सबसे बड़ा खतरा आज मंडरा रहा है।

