रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में भीषड़ सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है. एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. मौके के पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई है.
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उफनती अलकनंदा नदी में एक पूरी बस समा गई. करीब पांच लोगों के बाहर छिटके होने की सूचना मिल रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि अभी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा बद्रिनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है.

