बीजापुर-छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हथियारबंद नक्सलियों ने एक उवक का घर से किडनैप कर धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर शव गांव के बाहर ही फेंककर भाग गए…। वारदात को अंजाम देने बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक पेरमपल्ली गांव का रहने वाला था..। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है..। बीजापुर में नक्सलियो ने 15 दिनों में मुखबिरी के शक में 6 लोगों की हत्या चुके है , जिसमें 4 ग्रामीण और 2 छात्र शामिल हैं। नक्सलियों ने पिछले 25 साल में 1821 लोगों का मर्डर किया है।

वारदात के दिन 1 जुलाई को बड़ी संख्या में नक्सली गांव पहुंचे थे..। इस दौरान नक्सलियों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी बेदम पिटाई की, फिर पुलिस की मुखबिरी के शक में उसे मौत के घाट उतर दिया । वारदात के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए…।इससे पहले, 17 जून 2025 को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में 3 ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी..। इनमें एक 13 साल का 7वीं और दूसरा 20 साल का कॉलेज का छात्र और तीसरा ग्रामीण युवक शामिल है..।
गांववालों का कहना था कि 17 जून की शाम करीब 70 से 80 की संख्या में हथियार बंद नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने छात्र सोमा मोड़ियाम (20), अनिल माड़वी (13) समेत एक अन्य ग्रामीण को घर से उठा लिया था।सोमा इसी साल 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिल हुआ था, जबकि अनिल 7वीं का छात्र था। नक्सली गांव के 10 से ज्यादा लड़कों को बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गए। हालांकि, उनकी बेदम पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस के एक्शन से बौखलाए नक्सली अब स्कूल और कॉलेज के बच्चों का कत्ल कर रहे हैं।

