तिल्दा नेवरा -स्कूल के महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपा कर वीडियो बनाने वाले तिल्दा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल बिलाडी के प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है ..।.सस्पेंड के बाद प्रधान पाठक को देवभोग के विकासखंड शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया है.।
आपको बता दे की राजधानी रायपुर के तिल्दा ब्लाक के बिलाडी शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में एक चौंकाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई जहां एक मिडिल स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर भूपेन्द्र साहू पर घिनौना आरोप लगाया गया कि..उनके द्वारा महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया है…। इस बात की जानकारी तब हुई जब मिडिल स्कूल की टीचर ने टॉयलेट में देखा की एक मोबाईल फोन चालू था, उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। उसके बाद पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई ।
स्कूल में प्रधान पाठक की इस शर्मनाक हरकत से महिला शिक्षिकाओं में हड़काम मच गया शिक्षकों ने तत्काल थाने पहुंचकर प्रधान पाठक के खिलाफ शर्मनाक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई पूछताछ में आरोपी प्रधान पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था. ।
यह काम वह पिछले दो महीनों से कर रहा था…। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 77238 बीएस एवं 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2020 के त एफआईआर दर्ज किया गया.. लेकिन उसे ततकाल जमानत मिलने से टीचर व उनके परिजनों के साथ यहा पढने वाली छात्राओ के पालको के द्वारा रोष व्यक्त करते आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांगकरते हुए …महिला शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ महिला आयोग से भी की गई । घटना के बाद आरोपी शिक्षक मेडिकल के आधार पर छुट्टी ले ली । आरोपी शिक्षक पर विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी..इस मुद्दे को VCN टाइम्स द्वारा प्रमुखता से उठाया गया .
इधर मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर कार्यालय से प्राप्त अनुशंसा सहित प्रस्ताव के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडे ने उक्त कृत्य को अशोभनीय आचरण एवं गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभारी प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है सस्पेंड के बाद इसका मुख्यालय गरियाबंद जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवभोग नियत किया गया है..रिपोर्ट VCN टाइम्स तिल्दा नेवरा