Friday, July 4, 2025
Homeदेश विदेशसात फेरों से पहले पड़ा छापा... मंडप से भाग खड़ा हुआ दूल्हा,...

सात फेरों से पहले पड़ा छापा… मंडप से भाग खड़ा हुआ दूल्हा, कहानी पता चली तो सन्न रह गई दुल्हन

जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में बैंड-बाजा बजा, बाराती भी खूब नाचे और मंडप भी सज कर तैयार था. दूल्हे और दुल्हन की एंट्री हुई और दोनों सात फेरों.के लिए मंडप में बैठ भी गए. जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया तभी कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा मंडप से भाग खड़ा हुआ. दुल्हन देखती रह गई.

जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में बैंड-बाजा बजा, बाराती भी खूब नाचे और मंडप भी सज कर तैयार था. दूल्हे और दुल्हन की एंट्री हुई और सात फेरों के लिए मंडप में बैठ भी गए. जैसे ही पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया तभी कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा मंडप से भाग खड़ा हुआ. दरअसल वहां प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने चर्चित महादेव बेटिंग एप केस में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी.

दरअसल ईडी को पता चला था कि आरोपी सौरभ चोरी छिपे शादी कर रहा है, जिसे पकड़ने के लिए ईडी ने उसी दिन छापेमारी का प्लान बनाया. ईडी चाहती थी कि  सौरभ आहूजा को फेरे होने के बाद पकड़ा जाए लेकिन सौरभ को इसकी भनक लग गई. ऐसे में वह बीच मंडप से फरार हो गया. फेरों से ठीक पहले दूल्हे सौरभ के भागने के बाद उसकी दुल्हन और अन्य मेहमान आश्चर्यचकित हो गए. लेकिन जैसे ही ईडी ने शादी में आए इसी केस से जुड़े आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को पकड़ा तब सबको मामले का पता चला. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने दुल्हन से भी पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. यही नहीं ईडी ने वर और वधू दोनों परिवारों से भी जानकारी जुटाई.

जानकारी के अनुसार भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज प्लेटफॉर्म में से एक महादेव बेटिंग एप के जरिए करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन के मामले में रायपुर प्रवर्तन निदेशालय की टीम जयपुर पहुंची थी. जहां उन्होंने आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए छापा मारा लेकिन वांछित आरोपी ने ईडी अधिकारियों को ही चकमा देकर भाग छूटा.

दरअसल भोपाल के रहने वाले आरोपी सौरभ आहूजा फैमिली ने रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी पार्टी में प्लेन बुक करने में भूमिका अदा की थी.जिसके बाद रायपुर ईडी की टीम सौरभ आहूजा के पीछे पड़ी थी. लेकिन जब ईडी को भनक लगी की सौरभ अपनी खुद की शादी के लिए जयपुर पहुंचा तो पीछे-पीछे ईडी भी पहुंच गए. इसके बाद ईडी के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उस होटल में पहुंचे जहां आहूजा फेमिली ठहरी हुई थी. लेकिन फिर भी सौरभ ने ईडी अधिकारियों को ही दिया. हालांकि ईडी अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्लाइट से उन्हें अपने रायपुर ले गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments