छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अटल आवास में बारिश के दौरान करीब एक घंटे तक मारपीट का यह क्रम चलता रहा। पिटाई करने वाले व्यक्ति का आरोप है कि पीड़ित ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थमामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्नी को छेड़ने पर युवक को डंडे से पीटा…VIDEO
तिल्दा सिमगा मार्ग पर स्थित एफ सी पेट्रोल पम्प के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे दंपति को सामने से टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी बाइक चला रहे युवक पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्वयं गभीर रूप से घायल हो गया..जिसे रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है .पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर: महिला की मौत.
अंबिकापुर को झारखंड के गढ़वा से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-343 अब फोरलेन बनेगा। झारखंड के गढ़वा में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन मार्ग निर्माण की मंजूरी देते हुए इसके लिए 450 करोड़ रुपए की मंजूरी देने की घोषणा की है। इससे पहले नेशनल हाईवे-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज तक सड़क निर्माण के लिए 597 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी हैजिसका उसका निर्माण काम भी शुरू हो चुका है।
NH-343 को फोरलेन बनाने गडकरी ने की घोषणा:केंद्रीय मंत्री का 450 करोड़ का ऐलान
7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आयोजित सभा के लिए कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता इसकी तैयारी में जुट गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई।इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के पिछली सरकार में मंत्री रहे तमाम नेताओं को बुलाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कार्यक्रम, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।
पूर्व मंत्रियों को भीड़ जुटाने का जिम्मा:रायपुर में होगी मल्लिकार्जुन की सभा
भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का खेला जा रहा दूसरा मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 407 के स्कोर पर सिमट गई. सिराज ने 6 विकेट झटके हैं जबकि आकाशदीप को 4 सफलता मिली है. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के पास 180 रनों की बढ़त थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए थे. यानी भारत की लीड अब 244 रन की हो गई है.
तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर थमी
निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना के तुरंत बाद दिल्ली कंट्रोल रूम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।दरअसल दिल्ली से कंट्रोल रूम को फोन कर निजामुद्दीन से दुर्ग आने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई । सूचना पर जीआरपी आईपीओ को बम स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। फोन करने वाले शख्स ने सुचना देने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना,
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूल से शिक्षक का अपहरण कर लिया गया। आरोपी स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट करने लगे और जबरदस्ती कार में बिठाकर उन्हें उठा ले गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में शिक्षक को सुरक्षित बरामद कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।घटना बोरी थाना क्षेत्र के लिटिया गांव की है।
दुर्ग में स्कूल से शिक्षक का अपहरण:मारपीट के बाद कार में ले गए,
बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लाक के ग्राम सुहेला में शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक टीचर को छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सहेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है..दरअसल आरोपी टीचर ने पूरक परीक्षा में पास कराने की बात कहकर छात्रा से छेड़खानी की थी..15 दिन बीत जाने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को स्कूल के सामने साहू समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और टीचर को गिरफ्तारी कर बर्खास्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया..पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .
पास कराने की बात कहकर टीचर ने छात्रा से की छेड़खानी
छत्तीसगढ़ में गोल्ड स्मगलिंग मामले में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट से जुड़े सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की करीब 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति अटैच की है। टीम ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है उसमें बैंक एकाउंट में जमा पैसे, जमीन, जेवर और फ्लैट्स भी शामिल हैं।ईडी के अनुसार, गोल्ड तस्करी सिंडकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है।
गोल्ड तस्करी केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई,
छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच कर रहे EOW के अफसर आज कोर्ट में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करेंगे। शराब घोटाले में 23 से ज्यादा आबकारी अफसर आरोपी हैं।आबकारी की जांच में खुलासा हुआ है, कि अफसरों ने सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले में पूरा साथ दिया। शराब घोटाला करने के एवज में अफसर हर साल 70 करोड़ की वसूली करते थे। EOW की जांच में सामने आया है, कि तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास को हर महीने 50 लाख रुपए दिया जाता था।