Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में पाइप लाइन फटी, आज शाम कई वार्डो में नहीं आएगा...

रायपुर में पाइप लाइन फटी, आज शाम कई वार्डो में नहीं आएगा पानी. फव्वारे की तरह लाखों लीटर सडको पर बहा पानी

 रायपुर..ये जो आप सड़क पर तेज बहता पानी देख रहे है ये बारिश होने या किसी नदी नाले में आई बाढ़ का नही है .ये तेज बह रहा पानी.. रायपुर के महावीर नगर चौक स्थित बिजली ऑफिस के पास से गुजरी पानी की मुख्य पाइप लाइन का पाइप  फटने के कारण तेज प्रेशर के साथ फव्वारे की तरह सड़क पर बह रहा है .जिसका वीडियो भी सामने आया है।.पाइप फटने के कारण अब आज शाम राजधानी रायपुर में रहने वाले करीब 3 लाख लोगों को पानी नहीं मिलेगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, करीब 40 मिनट तक पानी यू ही सड़क पर बहता रहा। जिस कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है। वहीं, पाइप लाइन डैमेज होने के कारण आज शाम शहर के 8 पानी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी।

जल कार्य विभाग के बताए अनुसार इप लाइन फूटने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मेन पाइप लाइन फूटने से पानी बहने के कारण आज शाम पानी सप्लाई नहीं होगा। कल सुबह नियमित रूप से पानी की सप्लाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया अवंति विहार.जोरा .कृषि मंडी,मोवा .दलदल सिवनी,सड्डू,आमासिवनी और कचना ओवरहैड टैंक सहित कुल ,8 पानी टंकियों से पानी  की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जबकि इन इलाके में बड़ी आबादी रहती है.

पानी सप्लाई नहीं होने से करीब 3 लाख लोग प्रभावित होंगे। इसका सीधा असर वार्ड- 7 कुशाभाऊ ठाकरे ..वार्ड-8 महात्मा गांधी वार्ड.वार्ड-9 पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड,,वार्ड-11 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड वार्ड-31 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड..वार्ड-32 महर्षि वाल्मिकी वार्ड..वार्ड-33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड वार्ड-51 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पर पड़ेगा ..

जल विभाग के ईई नरसिंह फरेन्द्र ने बताया कि, जोन-9 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड प्रभावित रहेंगे। जोन-3 के अंतर्गत आने वाले कुछ पानी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। डैमेज पाइप लाइन को सुधारने का काम किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments