Sunday, July 13, 2025
Homeदेश विदेशखाटू श्याम मंदिर में लड़ाई, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बरसाईं लाठियां,

खाटू श्याम मंदिर में लड़ाई, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बरसाईं लाठियां,

सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर में मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं पर दुकानदारों ने तेज बारिश के दौरान दुकान में रुकने पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में लाठियां चलीं, महिलाओं को चोटें आईं और उनके आभूषण भी छीने गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीकर की धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात लाठियों औरमारपीट तक पहुंच गई. घटना श्याम कुंड के पास उस समय हुई जब मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे.

श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के कारण वो कुछ समय के लिए दुकान में खड़े हुए थे, लेकिन दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बात मारपीट तक पहुंच गई. दुकानदारों ने डंडों से श्रद्धालुओं को पीटा, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गईं.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात पर थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि यह एक तात्कालिक.विवाद था, लेकिन श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ बदसलूकी की गई, कपड़े खींचे गए और डंडों से वार किया गया. एक महिला को सिर में टांके आए हैं. बच्चों ने भी दुकानदारों द्वारा डराने और मारने की बात कही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments