Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़घूम-घूम कर बेच रहे थे नशीली दवा,महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

घूम-घूम कर बेच रहे थे नशीली दवा,महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना पुलिस ने क्षेत्र में घूम-घूम कर नशीली दवा बेचने वाले तीन आरोपियों को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है ,आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.जो रायपुर राजधानी की रहने वाली है

सिमगा-मिली जानकारी के अनुसार सिमगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की स्कूटी वाहन से तीन लोग नशे की टेबलेट बेच रहे है, सुचना मिलने के बाद सिमगा थाना के सहायक उप निरीक्षक संपत महापात्र, टीम के साथ मेनरोड सिमगा में घेराबंदी कर सदेहियो की तलाश करने में जुट गए. इसी दौरान महिला समेत तीन लोग स्कूटी से आते हुए दिखे जिन्हें रोककर पुलिस ने उनके स्कूटी वाहन जाँच की तो वाहन में 3900 नग एन आईटीआर OSUN, और 10 अन्य नशीला टेबलेट रखे हुए थे. जिसे जप्त कर पुलिस टीम आरोपियों  को हिरासत में लेकर थाना ले आई

पुलिस ने बताया नशीले टेबलेट का बाजार मूल्य लगभग 24,हजार है..। नशीले टेबलेट के साथ पुलिस ने आरोपियों  के द्वरा इस्तेमाल स्कूटी वाहन क्र. सीजी 04 क्यूए 7237 एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। बताया जाता है आरोपी पिछले कई महीनों से घूम-घूम कर दवा बेच रहे थे .सिमगा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान उम्र 32 साल निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल..ममता प्रधान उम्र 42 साल वार्ड 23 हनुमान मंदिर के पास शक्ति नगर रायपुर थाना पंडरी रायपुर,और सैयद साहिल उम्र 22 साल निवासी इमामबाड़ा सिमगा के विरुद्ध एन डी पीएस एक्ट के तहत धारा 21बी पंजीबद्ध कर,तीनो को गिरफ्तार किया है ..आरोपियों को पकड़ने में थाना सिमगा के सहायक उप निरीक्षक संपत महापात्र, प्रधान आरक्षक अरविंद राय प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, जितेंद्र कुर्रे, महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे की सक्रीय भूमिका रही .

आपको बता दे की बलौदाबाजार और धरसीवा विधान विधानसभा के क्षेत्र में शराब और नशीली दवाओ का अवैध व्यापार धडल्ले से  चल रहा है, पुलिस जानकारी मिलने पर आरोपियों तक पहुंचती है.और उन पर कार्रवाई करती है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन पर नेताओं का वरतहस्त है, उन तक पुलिस नहीं पहुंच पाती है ना ही मुखबिर ऐसे लोगों की पुलिस को सूचना देते हैं। जिसके कारण नशे के सौदागर बेखोफ  होकर काम कर रहे है.. राकेश श्रीवास VCN टाइम्स सिमगा .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments