छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के गांव में एक पति ने तब अपना आपा खो दिया जब उसकी 7 माह की गर्भवती पत्नी ने सेक्स करने से इनकार कर दिया. पत्नी के जवाब से वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने पत्नी का गला और मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. ससुराल वालों को गुमराह करने के लिए उसने रात को ही मृतका के भाई को बताया कि वह काफी सीरियस है जब सुबह उसका भाई बहन के यहां पहुंचा तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। तब उनके भाई ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में मौत गला घुटने से होना बताया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पत्नी ने सेक्स करने से रोका तो पति ने कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक शादीशुदा महिला को नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के परिजनों ने उसके लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिग को जगदलपुर से बरामद किया है। साथ ही महिला को भी गिरफ्तार जांजगीर ले आई। महिला का पति उसे छोड़ चुका है। 1 जुलाई को एक नाबालिग के परिजनों ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है।पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़का जगदलपुर में है। जहां से नाबालिग को बरामद कर लिया गया और उसके साथ रह रही 25 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया।
फ्री-फायर गेम से दोस्ती,शादीशुदा महिला ने नाबालिग से बनाए संबंध
ओडिशा के रायगड़ा जिले के कंजामाझिरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े को समाज के खिलाफ जाकर शादी करने की सजा के तौर पर बैलों की तरह जोतकर खेत में हल खिंचवाया गया. यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे राज्य में हड़कंप मच गयाजानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने हाल ही में शादी की थी. युवक, युवती का चाचा लगता है और यह रिश्ता गांव की पारंपरिक मान्यताओं के के खिलाफ माना जाता है. इस रिश्ते को वर्जित मानते हुए गांव वालों ने इन्हें सजा देने की ठानी..
चाचा-भतीजी ने की Love Marriage तो भड़के गांववाले
छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त से बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा। बिजली नियामक आयोग आज शुक्रवार को नया टैरिफ जारी कर दिया है। आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 20 पैसे ज्यादा देना होगा। इसी तरह कॉमर्शियल के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। वहीं इस बढ़ोतरी को कांग्रेस ने जनता पर अत्याचार बताया है।अधिकारियों ने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी:घरेलू उपभोक्ताओं को 20 पैसे, ज्यादा देना होगा
छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना पुलिस ने क्षेत्र में घूम-घूम कर नशीली दवा बेचने वाले तीन आरोपियों को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है,आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.जो रायपुर राजधानी की रहने वाली है ,दरअसल सिमगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की स्कूटी वाहन से तीन लोग नशे की टेबलेट बेच रहे है, सुचना मिलने के बाद सिमगा थाना के सहायक उप निरीक्षक संपत महापात्र, टीम के साथ मेनरोड पहुंचे ,इसी दौरान महिला समेत तीन लोग स्कूटी से आते हुए दिखे स्कूटी को रोककर जाँच की तो वाहन में नशीला टेबलेट रखे हुए थे. जिसे जप्त करआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
नशीले टेबलेट की बिक्री करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले 13 जुलाई को कांग्रेस बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। कांग्रेस के सभी विधायकों को इसके लिए रायपुर पहुंचने कहा गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रायपुर के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में यह बैठक आयोजित होगी।इसी दिन भारतीय जनता पार्टी भी विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बंगले में होगी।
13 जुलाई को कांग्रेस-बीजेपी विधायक दल की बैठक:
मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार सुबह व्यारमा नदी में नहाने गई एक महिला को मगरमच्छ खींच ले गया। महिला को मगरमच्छ के जबड़े में जकड़ा देख लोगों ने शोर मचाया। करीब एक घंटे बाद महिला की लाश मिली। घटना कनिया घाट पटी गांव की है।महिला की पहचान मालतीबाई (40) पति मेघराज सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीण प्रहलाद सिंह का कहना है कि मालती एक सहेली के साथ सुबह करीब 6 बजे गई थी। सावन का पहला दिन है, इसलिए उनको जल भी लाना था। उसकी सहेली किनारे पर खड़ी थी। मालती डिब्बे में नदी से पानी भर रही थी, तभी मगरमच्छ ने उनके पैर को जबड़े में भर लिया।
मगरमच्छ के हमले से महिला की मौत
शुक्रवार की श्याम छह बजे कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आगरपानी के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई है। ये गाड़ी शहडोल (एमपी) की तरफ से पंडरिया आ रही थी। इस हादसे में गाड़ी में बैठे तीन मजदूरों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हैं। घटना स्थल पहाड़ी इलाका होने के कारण शवों व घायलों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ घायलो को रेस्क्यू कर देर रात निकला गया मौके पर पहुंची कुकदूर थाना की पुलिस ने घायलों को कुकदूर के सरकारी अस्पताल में पहुँचाया
कबीरधाम में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी,
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखाटोला व भिंभौरी में लंबे समय से देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधि की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, पुलिस ने भिंभौरी छापा मारकर दो महिला के खिलाफ देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी महिला अनिता पिता राजू पाटले उम्र 21, अंजु सतनामी पिता बनचकना उम्र 31 दोनों निवासी ग्राम भिंभौरी के खिलाफ धारा 170 / 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कबीरधाम : सहसपुर लोहारा में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट बराबरी पर है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए 61 बॉल पर 38 रन की साझेदारी कर चुके हैं।ओपनर यशस्वी जायसवाल 13 रन, करुण नायर 40 रन और कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए।इसके पहले इंग्लैंड ने 251/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। कार्स ने टोटल स्कोर 387 रन तक पहुंचाया। 99 रन से पारी को आगे बढ़ाने वाले जो रूट ने 104 रन बनाए।