Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़सेक्स से इनकार करने पर पति ने गर्भवती पत्नी का गला दबाकर...

सेक्स से इनकार करने पर पति ने गर्भवती पत्नी का गला दबाकर कर दी हत्या:आरोपी पति गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र मैं एक चौंकाने वाली और भयावह घटना सामने आई है. यहां एक पति ने तब अपना आपा खो  दिया जब उसकी 7 महीने की गर्भवती पत्नी ने सेक्स करने से इनकार कर दिया..। इसके बाद पति ने पत्नी का गला और मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया । हत्या के बाद आरोपी ने गुमराह करने के लिए घर वालों के साथ ससुराल वालों को अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो जाने की बात बताई। लेकिन ससुराल वालों ने पुलिस में जाकर बहन की संदिग्ध मौत की शिकायत दर्ज करा दी । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सुरुज की मौत के राज को खोल दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा छतोंद निवासी पदुम निर्मलकर की शादी ग्रामबलौदा बाजार जिला के ग्राम दौरेंगा निवासी रोहाराम रजक की बेटी सूरुज रजक  के साथ 1 साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद से सूरुज अपने पति के साथ,सास ससुर के साथ  संयुक्त रूप से  रह रही थी। वह 7 महीने की गर्भवती थी…। बताया जाता है कि घटना की रात पदुम गर्भवती पत्नी के साथ सेक्स करना चाह रहा था लेकिन पत्नी सूरुज ने पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान होने बात कहकर इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और पदुम ने गुस्से मे आकर अपनी पत्नी का गला और मुंह दबा दिया, जिससे उसका दम घटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने ससुराल में अपनी मोबाइल से कॉल कर पत्नी के भाई को बताया कि सूरुज की तबीयत  खराब हैहो जाने से  वह सीरियस हो गई है। उसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता को बताया कि सूरु ज की अचानक तबीयत खराब हुई और मौत हो गई है , उधर सुबह होते ही  सूरज का भाई और पिता बेटी को देखने छतोद पहुंच गए। वे जसे ही कमरे के अन्दर गए तो उनके होश उड़ गए.दरअसल सूरुज की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। इस पर सूरुज के भाई ने संदेह जताते हुए दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया। लेकिन आरोपी पदुम उनको गुमराह करता रहा और अपनी बात पर अड़ा रहा की उसकी पत्नी की मौत अचानक तबियत बिगड़ने से हुई है..। बाद में परिजनों ने बेटे के ससुराल वालों को समझाते हुए कहा कि पति-पत्नी काफी खुश थे, हमारा बेटा उसे नहीं मार सकता है, लेकिन आरोपी के ससुराल वाले नहीं माने और वे सीधे तिल्दा  थाने पहुंच गए और अपनी बहन की मौत को संदिग्ध बताते हुए दामाद पर मारनेका आरोप लगते हुए  पुलिस को एक आवेदन सौपा,उन्होंने टी आई को बताया कि प्रदुम के द्वारा उसकी बहन सुरूज को दो-तीन बार मारपीट कर चूका है,,

उधर जिस दिन यह मामला सामने आया उसी दिन तिल्दा थाने में नए टी आई रमाकांत तिवारी ने पादभार ग्रहण किया था, शिकायत के बाद वह स्वयं मौके पर पहुंच गया और लाश का पंचनामा कर शव को  तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, आरोपी  पुलिस को भी उसी तरह गुमराह करता रहा . उसने पुलिस को बताया कि अचानक रात को तबीयत खराब हुई और सुबह वह बोल नहीं पा रही थी डॉक्टर के पास ले जाते उसके पहले ही उसकी मौत हो गई..। पुलिस ने मार्ग का्यम कर जांच शुरू की और जब डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट दी तो इस बात का खुलासा हो गया कि सूरज की मौत सामान्य नही बल्कि दम घुटने से हुई है। इस बात की जानकारी टीआई  ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी को दी वे भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और संदेह के आधार पर मृतक के पति और  परिजनों से बयांन लेकर पदुम से पूछताछ शुरू की .पहले तो वो पत्नी की मौत को साधारण मौत बताता रहा लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सी सक्ति बरती तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ इसके बाद मैंने उसके नाक और मुंह के साथ गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी आरोपी के विरूद्ध  धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.इस तरह पुलिस ने 12 घंटे में ही हत्या के मामले का खुलासा कर दिया कार्यवाही में निरीक्षक रमाकान्त तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक विकास देशमुख, सउनि. शंकर लाल वर्मा, अमिला नाग, प्र0आर0 जालम सिंह साहू, आर. दीपक सेन, कुलदीपक वर्मा एवं म.आर. पूजा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments