Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सपा सांसद के गले में भगवा रंग का दुपट्टा, कांवड़ियों की सेवा......

सपा सांसद के गले में भगवा रंग का दुपट्टा, कांवड़ियों की सेवा… दिल जीत रहा इकरा हसन का ये वीडियो

यूपी में कांवड़ यात्रा  को लेकर जमकर सियासत मची हुई है इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवा दुपट्टा ओढ़े हुए कांवड़ियों के शिविर में श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटती दिख रही हैं.  सपा सांसद ने कहा कि यह हमारे देश की साझी संस्कृति हैं. इसे बढ़ावा देना चाहिए. दरअसल सपा सांसदइकरा हसन सरसाना से सराहनपुर जाते समय  कांवड़ियों के लिए बने शिविर में पहुंची थी. वहां शिविर संचालकों ने सांसद को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया. शिविर में इकरा हसनने शिव भक्तो की सेवा कर प्रसाद वितरित किया ..

सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. लाखों शिवभक्त पैदल गंगा जल लेकर हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर , वाराणसी, प्रयागराज आदि जगहों से निकल चुके हैं. जगह जगह उनकी सेवा और स्वागत किया जा रहा है.  इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवा दुपट्टा ओढ़े हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटती दिख रही हैं.जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

इससे पहले इकरा हसन को भगवा पटका पहनकर सम्मानित किया गया .इस पर इकरा हसन ने संचालक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके बीच आने का मौका मिला मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. सपा सांसद ने कहा कि यह हमारे देश की साझी संस्कृति हैं. इसे बढ़ावा देना चाहिए. ओन्होने कहा कांवड़ यात्रा हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है  इसी प्यार और अमन के साथहमारी यह  संस्कृति आगे बढ़ती रहे. सांसद इकरा हसन ने इसी दौरान संचालक संजय को मां का कर संबोधित किया आपको बता दे कि कैराना लपक सभा से  इकरा हसन के मामा भी  सांसद रहे हैं इसलिए उन्होंने संचालक को मामा कहकर संबोधित किया

इकरा हसन के कांवडियों की सेवा करने वाले वीडियो को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘धर्म से ऊपर इंसानियत होती है,इकरा जी ने यही दिखाया.’ दूसरे ने कहा, ‘यह वीडियो बताता है कि सब मिलकर साथ चलें तो देश कितना सुंदर दिखता है’

यह वीडियो उस समय सामने आया है जब यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर कुछ निर्देशों पर विवाद गहराया हुआ है. विशेषकर योगी सरकार द्वारा ढाबों पर मुस्लिम संचालकों को अपने नाम स्पष्ट रूप से नेम प्लेट पर प्रदर्शित करने का आदेश दिए जाने के बाद से चर्चाओं का दौर चल पड़ा था. सपा ने इसका विरोध किया था.पार्टी के नेता और मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने तो इस मामले पर ऐसा बयान दे डाला था कि जिस पर बवाल मच गया था.

लेकिन आज इकरा हसन ने सामाजिक सद्भाभाव को लेकर जो पहल की है और कावड़ लेकर निकले शिव भक्तों की सेवा करते अपने हाथ से भोजन परोस कर एक अच्छा संदेश देते हुए अपनी तरफ से भाईचारे और स्वहाद्र की जो पहल की है उसका सबको सम्मान करना चाहिए और कांवड़ियों को भी इसी सम्मान के साथ भगवान की आराधना करनी चाहिए

सावन में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने इस बार कई विशेष तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास जोर दिया गया है. सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर 10,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख़्ता बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी नेटवर्क की मदद से निगरानी की जा रही है. साथ ही, सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की ट्रैकिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या अशांति को समय रहते रोका जा सके. ब्यूरो रिपोर्ट एशिया टाइम्स सराहनपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments