रायपुर-रायपुर में बीती रात मंदिर हसौद के उमरिया में स्थित एक पेट्रोल पंप में मैनेजर की लूट के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे।लेकिन चिल्हर को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी समीर टंडन ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) पर चाकू से वार कर दिया। उसके हाथ से कैश लूट ली.
मिली जानकारी अनुसार अभनपुर क्षेत्र के रहने वाले समीर टंडन और कुनाल तिवारी बीती देर रात मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में स्थित एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद मैनेजर से पैसे छीनने लगे।जब मैनेजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। चाकू मैनेजर के गले के पास लगा। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान होकर घायल होकर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम योगेश मिरी है वह गुजर का निवासी था।वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
बाद में पेट्रोल पंप में मौजूद बाकी दो कर्मचारियों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .आरोपी समीर टंडन, कुनाल तिवारी ने पुलिस को बताया की वे बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। दोनों ने 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपए का नोट दिया, लेकिन चिल्हर को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी समीर टंडन ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) पर चाकू से वार कर दिया।और उसके हाथ से कैश लूट ली।
हमले की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी बाहर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन दोनों ने उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल अवस्था में योगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अनिल गायकवाड़ का इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपियों से चाकू और बाइक भी बरामद की है। रायपुर में हत्या लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं.चाकू मारने की घटनाएं तो आम हो चुकी है. छोटी-छोटी बातों पर बदमाश चाकू से हमला कर देते हैं..शहर में चाकू लेकर बेखौफ घूमने वाले गुंडे बदमाशों को पुलिस का कोई भ नहीं है। रायपुर वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट

