Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़हमारे परिवार पर आंच आई तो पूरा छत्तीसगढ़ नहीं, पूरा देश जल...

हमारे परिवार पर आंच आई तो पूरा छत्तीसगढ़ नहीं, पूरा देश जल उठेगा:गुरु बालदास, वीडियो वायरल

रायपुर-आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हुए कथित हमले के बाद, उनके पिता और सतनामी समाज के गुरु बालदास का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बालदास समाज के लोगों के बीच साफ शब्दों में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हमारे परिवार पर आंच आई तो छत्तीसगढ़ में नहीं, पूरे  देश में आग लग जाएगी ।

वीडियो में समाज के लोगो के बीच साथ साफ शब्दों में कहते नजर आ  रहे है .की अगर हमारे परिवार पर आच आई पूरा छत्तीसगढ़ नही पोर देश जल उठेगा ..उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब हमारे ऊपर हमला करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन शासन-सत्ता में आने के बाद हमारे ऊपर हमला हो रहा है। दरअसल हाल ही में आरंग विधायक साहिब गुरु खुशवंत के साहिब की गाड़ी का सदिग्ध स्थिति में कांच टूट गया .जिसे स्थानीय प्रशासन ने बिजली उपकरण गिरने  से हुआ हादसा बताया लेकिन गुरु बालदास ने इस  थ्योरी को झूठा और भटकाने वाला करार दिया है।

गुरु का कहना है  गुरु खुशवंत साहेब पर हमला करना मतलब पूरे समाज के भविष्य को अंधकार में डालना है।गुरु बालदास ने कहा कि आज खुशवंत चुनाव लड़ने के बाद विधायक बन गया है, लेकिन वह विधायक के साथ हमारा बेटा है और पूरे समाज का मुखिया भी है। हमारे समाज का भविष्य है। समाज के उद्धार के लिए हमने उसे राजनीति में भेजा है। जब किसी आदमी के पास पावर-कुर्सी-कलम रहती है तब दिक्कत नहीं होती है।इतनी मेहनत के बाद आज फल मिला है, लेकिन एक झटके में उसे खत्म करने की बात कही जा रही है। ऐसा हो सकता है क्या?

वीडियो में गुरु बालदास आगे बोल आ रहे हैं कि सतनामी समाज के आक्रोश के बारे में शासन-प्रशासन अच्छी तरह से जानता है। यह मैं कई बार दिखा भी चुका हूं। मैंने एसपी से कह दिया है कि जो भी व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

बालदास ने कहा कि जो दोषी है वह तो भुगतेगा ही और इसमें जो जिम्मेदार होगा उसे भुगतना पड़ेगा। चाहे वह शासन या प्रशासन में हो। अगर इसमें शासन और प्रशासन की गलती है तो उसे सुधारें, लेकिन हम ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गुरु बालदास ने कहा कि हमले को दुर्घटना बताने की कोशिश की जा रही है। हमें यह कहा गया था कि बिजली खंभे से चीनी मिट्टी लगी कोई चीज गिरने से यह घटना हुई है, लेकिन यह झूठ है। हम मौके पर गए, ऐसा कुछ नहीं मिला। मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया हमला है।हमेशा शांत और कम बोलने वाले सतनामी समाज के गुरु बाल दास साहेब के द्वारा समाज के बीच दिए जा रहे बयान के वायरल वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है। सतनामी समाज के लोग जहां गुरु खुशवंत साहेब के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोशित है।वहीं अन्य समाज के लोग भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। ब्यूरो रिपोर्ट विजन टाइम्स रायपु

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments