भिलाई -छत्तीसगढ़ से इस समय बड़ी खबर आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा पड़ा है. भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में ईडी की टीम 3 गाड़ियों में पहुंची है. सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ईडी के अधिकारी पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है.

आज ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है. हल्ला है कि आबकारी घोटाला मामले में ईडी जांच के लिए पहुंची है.
ईडी रेड पर भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा.” ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.”

इधर ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भिलाई-3 निवास पहुंचना शुरू हो गया है. चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर का कहना है “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर जगह जाकर कांग्रेस का वर्चस्व बना रहे हैं जिससे भाजपा को काफी क्षति हो रही है. विधानसभा सत्र में कांग्रेस लगातार प्रदेश से जुड़े मुद्दे उठा रही है जिससे घबराकर भूपेश बघेल को रोकने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.”
इससे पहले भी ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी. इसी साल 10 मार्च को ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर दबिश दी थी. उस दौरान बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा पड़ा था.
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून का आखिरी दिन है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डीएपी खाद को लेकर काफी हंगामा किया. किसान विरोधी सरकार के नारे लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 30 से ज्यादा विपक्षी विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया.

