नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ के सघन जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है . फायरिंग तब हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने जवाब दिया.सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुख्यमंत्री साय ने भी X पर पोस्ट कर जवानों को बधाई दी.
नारायणपुर में मुठभेड़, अब तक 6 नक्सलियों के शव मिले; सर्चिंग ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को चैतन्य को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की ED की रिमांड पर भेजा है। ED ने चैतन्य बघेल पर शराब घोटाला, कोल घोटाला, महादेव ऐप मामले में हवाला कारोबारियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं।ED के अधिकारियों ये सबूत उनके करीबियों से पूछताछ के बाद मिले हैं। चैतन्य बघेल के खिलाफ किसने ED को सबूत दिए? किनके माध्यम से पैसा पहुंचा?
चैतन्य बघेल के खिलाफ करीबियों ने दिए ED को सबूत
छत्तीसगढ़ सरकार अब बोरे बासी दिवस के कार्यक्रम की गड़बड़ियों की जांच करेगी। शुक्रवार को इसका ऐलान छत्तीसगढ़ विधानसभा में किया गया । विधायकों की एक समिति इसकी जांच करेगी। दरअसल कांग्रेस शासन काल के समय 1 मई मजदूर दिवस के दिन बोरी-बासी दिवस मनाया गया था।5 घंटे के बड़े कार्यक्रम में बोरी-बासी खाने के नाम पर 8 करोड रुपए खर्च किए गए थे। यह मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा, अब इसे लेकर जांच समिति बनाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगाए।
बोरे-बासी कांड की होगी जांच:सरकार ने किया विधानसभा में एलान
रायपुर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। कांग्रेस ने हाल ही में जग खरीदी में घोटाला करने का आरोप लगाया। भाजपा ने इसे भ्रामक और झूठा प्रचार बताया। BJP की ओर से कहा गया कि यह विरोध बलौदाबाजार जिले के आदिवासी विकास विभाग की छात्रावास हेतु वाटर जग खरीदी को लेकर फैलाई गई भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी के विरोध में किया गया।भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा किकांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टी है, उसे एक ईमानदार और कर्मठ आदिवासी मुख्यमंत्री भी भ्रष्टाचारी नजर आ रहा है।”
भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला:आग लगाकर मारी लात
राजिम-नवापारा में एक महिला ने ख़ुदकुशी के लिए महानदी पुल से छलांग लगा दी। ।आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हलाकि महिला की जान बच गई। महिला पानी में गिरने के बाद खुद तैरकर पुल के एक पिलर के बीच बैठ गई।महिला के छलांग लगाते ही लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। और गोताखोरो की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया घटना नवापारा थाना क्षेत्र की है।
रायपुर में महिला ने महानदी में लगाई छलांग
हाईकोर्ट ने प्रदेश के चर्चित शराब घोटाले के केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कवासी लखमा शराब घोटाला केस में जेल में बंद हैं। कोर्ट ने कहा- मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती।मामले की की सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में हुई। शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इसी साल 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में EOW ने भी केस दर्ज किया है, और गिरफ्तारी की। जिसकी जांच के बाद चार्ज शीट पेश की गई।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा को हाईकोर्ट से झटका,
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सरकार ने जनविश्वास विधेयक पेश किया। इसे ध्वनिमत से पारित किया गया। यह विधेयक राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मना जा रहा है। इस विधेयक का उद्देश्य अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कई ऐसे कानूनों को संशोधित करना है, जो नागरिकों और कारोबारियों द्वारा की गई छोटी-मोटी गलतियों को भी आपराध की श्रेणी में शामिल थे। जनविश्वास विधेयक पारित होने के बाद 8 अधिनियमों के 163 प्रावधानों में संशोधन हुआ ..कई मामलो में अब आपराधिक मुकदमा नहीं केवल देना होगा जुर्माना होगा .सीएम साय ने कहा यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
.अब आपराधिक मुकदमा नहीं केवल देना होगा जुर्माना
केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को बड़ी सौगात दी है।यह प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए केंद्रीय पूल हेतु चावल उपार्जन के लक्ष्य को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया है।इस फैसले से राज्य को 1200 करोड़ रुपये की मदद मिलेगी।यह निर्णय राज्य के लाखों अन्नदाताओं के परिश्रम और विश्वास को सशक्त करता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार व्यक्त किया है।
केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, चावल उपार्जन में 8 लाख मीट्रिक टन वृद्धि,
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक बाढ़ के हालात बन गए थे। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद यहां के नदी, तालाब सभी लबालब भर गए थे। लेकिन इसी दौरान यहां के बरद्वार गांव में एक अजीब सी घटना घटी। गांव का लबालब भरे तालाब का पानी अचानक कम होने लगा। जब ग्रामीणों ने तालाब से पानी कम होने की बात सुनी तो देखने पहुंचे इस दौरान सभी हैरान रह गए। तालाब का पानी एक गड्ढे के अंदर जा रहा था। लोग इसे कुदरती चमत्कार मान रहे हैं।

