Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त को पहली इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और करीब 8 घंटे के सफर के बाद दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। लंबे समय से इस रूट पर नई ट्रेन चलने का इंतजार था।अब रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से चलकर इंटरसिटी सुबह 6.10 पर मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी।

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी
सूरजपुर में हाथियों के दौड़ते भागते वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो हाथी और एक बेबी एलिफेंट खेतों के बीच भागते नजर आ रहे हैं। प्रतापपुर वन्य परिक्षेत्र के भादरा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर अपनी फसलों को हाथियों से भगाने  के लिए उन्हें जंगल की ओर भाग रहे हैं दरअसल पिछले कई दिनों से धर्मपुर सर्किल अंतर्गत वन परिक्षेत्र में तीन हाथियों का दल घूम रहा है, ये हाथी लगातार किसानो की धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसी कारण ग्रामीण ने मिलकर हाथियों को जंगल की ओर भागने का प्रयास किया है

खेतों के बीच दौड़ते हाथी और बेबी एलीफेंट का वीडियो

रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी के डिप्टी मैनेजर से साइबर ठगी हुई है। महिला ने इंस्टाग्राम में वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखकर मैसेज किया। जिसके बाद ठगों ने अलग-अलग टास्क के बहाने करीब 5 लाख 20 हजार रुपए वसूल कर लिए। महिला ने ठग को दर्जनभर से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए हैं। यह पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का हैं।खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जयश्री वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह कलिंगा यूनिवर्सिटी में डिप्टी मैनेजर के पद पर हैं।

कलिंगा यूनिवर्सिटी के डिप्टी मैनेजर से साइबर ठगी

जिले में कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है.नारायणपुर के कूकड़ा झोर गांव की छुड़ाई गईयुवती कमलेश्वरी प्रधान ने मीडिया में बयान देकर पूरा केस पलट दिया है.युवती ने दावा किया है कि वह और उसकी दो अन्य साथी जो ओरछा के रहने वाले हैं अपनी मर्जी से काम के सिलसिले में बाहर जा रही थीं.युवती ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा जबरन झूठा बयान दिलवाया गया. उनके साथ मारपीट भी की गई. युवती ने मिशनरी नन और युवक को निर्दोष बताते हुए पूरी घटना को साजिश करार दिया है.

दुर्ग धर्मांतरण केस में नया मोड़, छुड़ाई गई युवती बोली ‘मर्जी से जा रही थी
जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के पखनारचा में बीती रात को एक महिला ने दूसरी महिला की डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।आरोपी महिला शांति कश्यप का बीती रात एक महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी महिला ने घर में रखे डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही गांव में दहशत फैल गई। वहीं, गांव में सन्नटा पसर गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जहां कुछ घंटे के अंदर ही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .

.एक महिला ने दूसरी महिला पर डंडे से किए ताबड़तोड़ वार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर तेज आवाज के साथ धरती हिलने लगी। लोग घबराकर घरों ने बाहर निकल आए। 3 से 4 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।जानकारी के मुताबिक भूकंप का सेंटर जशपुर का बगीचा नगर था। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.1 मांपी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, झटका इतनी तेज आवाज के साथ आया कि पहले लगा कोई विस्फोट हुआ है। कुछ सेकेंड दीवारें और छतें थरथराने लगीं।

जशपुर में भूकंप के झटके, कांपी धरती…VIDEO

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बेटे नेअपने  पिता की हत्या कर दी। मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर बाप को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।दरअसल, रामभरोस पण्डो ने अपने पिता सुमार सय  से मोबाइल खरीदने के लिए 5 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन पिता ने पैसे ने देने से इनकार कर दिया और गुस्से में बेटे में थप्पड़ जड़ दिया। मारने पर बेटा तिलमिला गया और उसे धक्का देकर जमीन पर गिराया।फिर डंडे से ताबड़तोड़ हमलाकर पिता को मार डाला।

मोबाइल के लिए बेटे ने पिता को मार डाला

एक फास्ट ट्रैक अदालत ने पिछले महीने आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में अपराधी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.अदालत में फैसले में ये भी कहा है कि अंतिम सांस तक अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे रखा जाएगा.एक वक्त था जब इंसाफ की आस में अदालत जाने वाले लोगों की उम्र गुजर जाती थी,लेकिन उनके मामलों में फैसले नहीं मिल पाते थे.ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है..यहां एक फास्ट ट्रैक अदालत ने महज 25 दिन में उम्रकैद की सजा सुनाई .

महज 25 दिन में अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

छत्तीसगढ़ में 2 ननों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा वोट के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल भाजपा कहती है कि कोई धर्मांतरण और मानव तस्करी नहीं हुई। जबकि छत्तीसगढ़ भाजपा उल्टा धर्मांतरण का आरोप लगा रही है।बघेल ने कहा कि करेल भाजपा को वोट चाहिए, तो वे अलग बात कह रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट चाहिए इसलिए ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बजरंग दल की गुंडागर्दी चल रही है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

भूपेश बोले- बजरंग दल की गुंडागर्दी चल रही है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments