तिल्दा नेवरा -नेवरा वार्ड नंबर 15 कालेज रोड में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर में महिला की अर्धनग्न स्थिति में लाश मिली। महिला घर में अकेली रहती थी,आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की किसी हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई है .मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था। साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड के किनारे एक कच्चे मकान में सीताबाई निर्मलकर 55 साल अकेली रहती थी,और किसी मिल में काम करती थी।.आज सुबह मोहल्ले के लोगों ने देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है. जब अंदर जाकर देखा तो दांतों तले उंगली दबा लिए.सीता की लाश अर्धनग्न अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी, उसके सिर से बहा खून पलंग और नीचे जमीं पर गिरकर जम गया था। लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही टीआईरमाकांत तिवारी और सब इंस्पेक्टर देशमुख के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके का मुवायना करने के बाद टी आई ने अपने आला अफसरों को मामले की जानकारी देकर घर के दरवाजे को तत्काल सील कर दिया.फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया .
इस बीच पुलिस आसपास के घरों से महिला के संबंध में पूछताछ करती रही। लगभग 1 बजे फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची उन्होंने बारिकी से घटनास्थल की जांच की। बाद में डॉग स्क्वायड को मौके पर लाया गया। पुलिस डॉग 15 मिनट तक इधर-उधर घूमता रहा .इस बीच डॉग कुछ घरों के अंदर भी गया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका
पुलिस ने बतायाकि सीता पति से अलग रहती थी वह मिल में मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन करती थी। मंगलवार को सुबह जब सीता काफी देर तक अपने घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोस के लोग उसके घर में जाकर देखें तो दरवाजा खुला हुआ था अंदर गए तो महिला की लाश अर्धनग्न अवस्था में पलंग पर सीधी पड़ी हुई थी। महिला के सिर पर चोट के निशान थे। सिर से खून भी बह रहा था। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया में मामला हत्या का माना जा रहा है. पुलिस भी उसी एंगल से जांच कर रही है। चर्चा है कि महिला की हत्या किसी परिचित ने ही की है। जिस अवस्था में उसकी लाश मिली है। इससे यह भी शंका जताई जा रही है कि महिला का किसी से संबंध था। टीआई रमाकांत तिवारी ने कहा कि जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपी सलाखों के पीछे होगा। पुलिस के साथ साइबर और क्राइम टीम भी जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस कुछ संदेहियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है खासकर ऐसे लोगो को जिनका महिला के घर में आना जाना था।

