Friday, August 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में आज रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.रक्षाबंधन को लेकरशुक्रवार को  बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.बहनें अपने भाइयों के लिए फैंसी, रेशमी और डिज़ाइनर राखियां खरीदती नजर आईं. इस खास मौके पर भाई भी बहनों को उपहार देते हैं.रक्षाबंधन को देखते हुए शहर में लगभग 10 दिन पहले ही राखियों की दुकानें सज गई थीं. शुक्रवार को बाजार में बहनों की भारी भीड़ देखी गई. हर किसी के चेहरे पर राखी खरीदने को लेकर उत्साह और खुशी नजर आई.मिठाई और ज्वेलरी की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही ,,

रक्षाबंधन 2025: रायपुर के बाजारों में उमड़ी बहनों की भीड़

रायपुर के सेंट्रल जेल में आज  500 बहनें अपनी भाइयों को राखी बांधने पहुंचेगी। जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू होगा। जिन बहनों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो सुबह भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी।कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चलेगा। जेल परिसर के भीतर ही कार्यक्रम होगा, इस दौरान सिक्योरिटी को लेकर भी तैयारियां की गई हैं। इससे पहले ब्रम्हाकुमारी और गायत्री परिवार की बहनें और सेंट्रल जेल रायपुर पहुंची। इन्होंने कैदियों को राखी बांधी।

सेंट्रल जेल में 500 बहनें बांधेगी अपने भाइयों को राखी:

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर  देखने को मिला है. गरियाबंद का एक परिवार शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर कार से लौट रहा था. चिल्फी घाटी में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 4 की हालत बेहद गंभीर है. कार सवार सभी लोग गरियाबंद के निवासी हैं.एमपी के बिजोरा में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा चल रहा था. इसी कथा में शामिल होने के बाद परिवार बिजोरा से गरियाबंद वापस लौट रहा था. तभी चिल्फी घाटी में उनकी कार बेकाबू होकर .पेड़ से जा टकराई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई.

कवर्धा में भीषण कार हादसा, 8 लोग घायल

छत्तीसगढ़ में आवारा और निराश्रित गौवंशों की बढ़ती मौतों पर अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गौठानों की जगह अब ‘गौधाम’ बनाए जाएंगे। यहां चरवाहों और गोसेवकों को मासिक मानदेय मिलेगा, चारा-पानी की व्यवस्था होगी और बेहतर संचालन पर रैंकिंग के साथ ईनाम भी दिए जाएंगे।वित्त विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों व फील्ड अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। हाल ही में हाई कोर्ट ने सड़कों पर मरी पड़ी गायों की घटनाओं पर संज्ञान लिया था। पिछले हफ्ते तीन हादसों में 90 गायों की मौत के बाद बिलासपुर रोड पर 18 गायों के मारे जाने पर मुख्य सचिव ने अफसरों को फटकार लगाई थी।

छत्तीसगढ़ में अब गौठान नहीं, बनेगा ‘गौधाम’
कल यानी 8 अगस्त को पूरे देशभर में रक्षाबंधन को त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। कल से 25 अगस्त तक टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन रद्द रहेंगी।दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 अगस्त शनिवार से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। इससे टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी।
यात्री गण कृपया ध्यान दें! रक्षाबंधन के दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग तस्करी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, तो डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर प्रदेश को नशे का गढ़ बनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस और बीजेपी के नेता सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप पहुंच रही है, जो सीधे तौर पर भाजपा सरकार की नाकामी को दिखाता है।

ड्रग्स तस्करी पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दसवीं के स्टूडेंट ने साथियों के साथ स्कूल में 11वीं के छात्र की जमकर पिटाई कर दी .छात्र छात्रों ने सीढ़ी से घसीट कर पिटाई किए जाने से छात्र का कान फट गया है.वही दांत भी टूट गए हैं, आंखों में सूजन है गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्टूडेंट का नाम अरमान खान 16 साल है वह DAV मॉडल स्कूल आर्य नगर में पढ़ाई करता है, लंच टाइम के दौरान बाथरूम जाते वक्त छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया है,पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह सिर्फ एक स्टूडेंट को पहचानता है, मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।

11वीं के छात्र की जमकर पीटा.कान फटा डाट टूटे

पुरानी भिलाई पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले गार्ड को खाने में नशीला वस्तु खिलाकर उसके साथ अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर पांच लाख की डिमांड की थी। पीड़ित ने घबराकर पिता के खेत को गिरवी रखकर 3 लाख रुपए महिला को दिए थे।  लेकिन बाकि के 2 लाख के लिए महिला परेशान का रही थी। जिससे परेशान हो गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपिया महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया न्यायालयने जेल भेज  दिया है।

अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी,

रायपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को बीच सड़क में मार डाला। बताया जा रहा है गुरुवार की रात देवर देवरानी के बीच झगड़ा हुआ तो घर में मौजूद भाभी ने बीच में टोकते हुए देवरानी का पक्ष लिया और देवर को समझाने लगी। इस दौरान देवर ने गुस्से में किचन में रखा चाकू उठाया और हमला कर दिया।मामला विधानसभा क्षेत्र का है। हमले में घायल भाभी बचने के लिए घर से बाहर दौड़ी। करीब 200 मीटर तक आरोपी ने अपनी भाभी को मारने के लिए दौड़ाया। सड्डू स्थित पेट्रोल पंप के पास जब वह गिरी तो देवर ने गले में चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

रायपुर में देवर ने भाभी को बीच-सड़क चाकू से काट-डाला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments