कांकेर ;छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जिसे आओ देखगे तो आप भी हैरान हो जाएगे..दरअसल शोशल मिद्या पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमे खूंखार माने जाने वाला जानवर भालू एक शिव मंदिर में घुसकर घंटी बजारहा है। भालू की इस शिव भक्ति को देख लोग न केवल अचंभित है बल्कि लोग एक दूसरे से सवाल करने लगे हैं है कि क्या खूंखार जानवर भगवान की भक्ति में लीन हो सकते हैं। जवाब चाहे कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो ने एक प्रकार से सिद्ध कर दिया है कि भगवान का भक्त केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी हो सकता है। ऐसे भी कहते हैं।सब में वही राम है, सब में वही शाम है, सब की एक आत्मा, अलग-अलग नाम है। देखिए कैसे भालू मंदिर में घंटी बजा रहा है। और लोग उत्सुकता से देखते हुए उसका वीडियो बना रहे हैं ।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा साकता है की खूंखार एक एक भालू शिव मंदिर में पहुंचाहै और दो पैरों पर खड़े होकर भगवान को प्रणाम कर रहा है जिसे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया .जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला दसपुर गांव का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू पंडाल में पहुंचकर पहले भगवान को प्रणाम कर रहा है फिर दो पैरों पर खड़ा होकर हाथ जोड़ रहा है जिसे देख ग्रामीणों ने जयकारा लगाएं और कमरे में कैद कर लिया .एक ग्रामीण ने बताया कि भालू ने भगवान को प्रणाम करने के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया।।
उन्होंने बताया कि यह भालू अक्सर गांव में कई मंदिरों में आता है। वह मंदिर में प्रणाम करता है और नारियल या केले के रूप में चढ़ाया गया प्रसाद लेकर चला जाता है इससे पहले कांकेर पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में भी इस भालू को देखा गया था तब मंदिर का गेट बंद होने पर भालू ने घंटी बजाई थी लोगों की आवाज सुनकर वह मंदिर से दूर चला गया था,हलाकि इस वीडियो की अधिकारिक तौर पर पुष्टी नही हो पाई है .भालू को देख स्थानीय निवासियों के बीच उत्सुकता और चिंता पैदा हो गई है .वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह फुटेज की प्रमाणिकता की जांच कर रहे हैं अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है। कांकेर से वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट

