सेक्स रैकेट का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग अलग राज्यों से जिस्मफरोशी का खुलासा हो रहा है। इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने एक ग्राहक के साथ 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है।घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक होटल में जिस्म कारोबार चल रहा था। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी और एक ग्राहक के साथ 2 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि होटल में आए कपल्स से भी पुलिस ने पूछताछ कर रही है।
शहर के बीचों बीच होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देने पर पश्चिम बंगाल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज हुई है। महुआ मोइत्रा ने कहा था कि अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिएसांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद रायपुर के निवासी गोपाल सामंतों ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR की गई है। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत हुई। मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR
दुर्ग जिले में करीब 850 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल के 14वें दिन भी अब तक इसका समाधान नहीं निकल सका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के एक आदेश से यह आंदोलन और तेज हो गया है।कर्मचारियों को हड़ताल खत्म न करने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्रवाई की बात कही गई। सीएमएचओ के इस आदेश के विरोध में एनएचएम पुरुष कर्मचारियों ने अपना सिर मुंडवाया। वहीं सोमवार को सीएमएचओ की ओर से जारी किए गए आदेश की कॉपी को फाड़ने की बात भी कही है।
CMHO के आदेश के विरोध में एनएचएम-कर्मचारियों ने मुंडवाया सिर
रायपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों को रौब में लेने की कोशिश करता था। चालान से बचने के लिए उसने नकली आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया।पूछताछ में उसकी पूरी पोल खुल गई। यही नहीं, पुलिस की जांच में उसके कारनामे का एक हैरान करने वाला किस्सा भी सामने आया। यह युवक बुर्का पहनकर अपने होने वाले ससुर की जासूसी करने पहुंच गया था। इस दौरान युवक की जमकर पिटाई हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
रायपुर में पकड़ाया फर्जी IB अफसर…भोपाल में हो चुकी पिटाई
एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की जान चली गई। यह हादसा 22 अगस्त को सीडब्ल्यू स्टेज-II में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान हुआ था। कार्य में लगे हरियाणा निवासी 35 वर्षीय कृष नामक ठेका श्रमिक ऊंचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया।इस हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते प्लांट में काम करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायल मजदुर को तत्काल एनटीपीसी की विभागीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में हादसे में मजदूर की मौत,
कबीरधाम जिले के एमपी-सीजी बॉर्डर स्थित चिल्फी थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इतने शातिर है कि ट्रक के हाइड्रोलिक डाला के नीचे गांजा को रखे थे। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से लगभग 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। ट्रक में सवार दो व्यक्ति ईश्वर सिंह 48,साल निवासी बहादुरगढ़, (हरियाणा) व रामु सिंह परमार 32, साल निवासी ग्राम दौपुरा, जिला धौलपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रहा है
कबीरधाम: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,
रायपुर में एक युवती से बाइक सवार ने छेड़छाड़ की है। जिसका CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि युवती अपने किसी काम से पैदल जा रही थी। तभी एक बाइक सवार उसके सामने गाड़ी रोककर छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद युवती ने पास के ही घर में घुसकर अपनी इज्जत बचाई। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। वीडियो टाटीबंध के गली नंबर 4 का बताया जा रहा है। इसी इलाके के रहने वाली एक युवती किसी काम से पैदल जा रही थी। तभी हेलमेट पहना एक बाइक सवार अचानक उसके सामने आ गया। उसने गाड़ी को सामने रोक दिया। फिर युवती से छेड़छाड़ करने लगा।
रायपुर में युवती से बाइक सवार ने की छेड़छाड़
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार से अधिक कर्मचारी पिछले पखवाड़े से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इनमें नियमितीकरण, संविलियन, ग्रेड पे, और 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।आंदोलन के चलते प्रदेशभर में धरना, प्रदर्शन और रैलियों का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा सांसद विजय बघेल ने कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे।
NHM कर्मचारियों की हड़ताल को BJP सांसद का समर्थन
बालोद. जिले के परसोदा स्थित गंगोत्री फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. सफाई के दौरान महिला मजदूर मशीन में फंस गई. हादसे में महिला के दोनों पैर फैक्चर और पैर की तीन उंगलियां कट गई हैं. फिलाहाल घायल महिला का निजी अस्तपाल में इलाज जारी है. घायल महिला रूपा मंडावी, जो दल्लीरादजहरा के वार्ड 27 की निवासी है. वह एक महीने पहले ही फैक्ट्री में काम पर लगी है. रविवार सुबह महिला कर्मचारी फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली हाइड्रोलिक मशीन की सफाई करने पहुंची थी. इस दौरान महिला अंदाजा नहीं लगा पाई की मशीन चालू है, और वह उसमें फंस गई. दर्दनाक हादसे में महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए. वहीं पैर की तीन उंगलियां कट गई.
फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,
आज 1 सितंबर से राजधानी रायपुर सहित पूरे जिले में बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। नो हेलमेट न पेट्रोल का निर्णय पेट्रोल पंप संगठन के द्वारा लिया है। यह निर्णय लगातार हो रहे हादसों को लेकर लिया गया है। तीन दिन पहले इसकी घोषणा करते हुए इस नियम को 1 सितंबर से लागू करने की बात कही गई थी। पेट्रोल पंप में बाकायदा फ्लेक्स लगाकर इसकी जानकारी ग्राहकों को लगातार दी जा रही थी।
नो हेलमेट ..नो पेट्रोल.. दोपहिया वाहनों के लिए आज से नियम लागू.

