Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़पुजारी के कत्ल की गुत्थी सुलझी :पांच आरोपी गिरफ्तार..पुजारी का महिला के...

पुजारी के कत्ल की गुत्थी सुलझी :पांच आरोपी गिरफ्तार..पुजारी का महिला के साथ था संबंध..

तखतपुर- रविवार को पाठबाबा मन्दिर के पुजारी की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.पुजारी की हत्या प्रेम संबंध के चलते की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 5 लोगों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है.

तखतपुर पुलिस ने पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की शनिवार -रविवार की मध्य रात्रि को हुई हत्या का राजफाश कर दिया है। हत्या एक तलाकशुदा के साथ पुजारी के अवैध सबंधो के चलते तलक दे चुके महिला के पति ने 4अन्ययुवको के साथ मिलकर की थी..पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..

पुजारी के हत्या की जानकारी रविवार सुबह तब हुई जब सुबह मृतक की मां मंदिर में बेटे को चाय नाश्ते के लिए बुलाने आई थी , बेटे को जब उन्होंने  आवाज लगे तो उसे सुनाई नहीं पड़ी. मृतक की मां जैसे ही मंदिर के प्रांगण में पहुंची वहां उसके बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. ग्रामीणों की मदद से पुजारी की मां ने तखतपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.उधर हत्या की खबर मिलते ही। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई गांव के लोग इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोशित थे।

मौके पर पहुंची पुलिस कोइस बात की आशंका थी कीआरोपी  चोरी की नीयत से मंदिर आए होंगे और विरोध करने पर पुजारी को मौत कको घाट उतार दिया । पुलिस को मंदिर के पास तीन चार चप्पल पड़ी हुई मिली थी। वहीं पुजारी की मोबाइल आरोपी साथ ले गए थे। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक और डांग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया था। उसके बाद पुलिस ने अपने बड़े अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि पुजारी का एक तलाकशुदा महिला के साथ संबंध चल रहा था। पुलिस ने पहले महिला के पति के बारे में पूछताछ की। पता चला कि वह धमतरी के बखरा गया हुआ है. पुलिस ने उसे धमतरी जिले के भखारा जाकर हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस के सामनेकुछ भी बताने से इनकार करता रहा .बाद में उन्होंने सब कुछ एक लाइन में बता दिया।उन्होंने अपने ४ साथियो के भी नाम बताए जो हत्या में साथ थे.

आरोपी ने पुलिस को बताया की उनकी पत्नी के साथ पुजारी के सबंध थे महिला के पति को जब ये भनक लगी की उसकी पत्नी का संबंध पुजारी से है तो उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. शनिवार को आरोपी अपने 3 साथियों के साथ मंदिर में पहुंचा. आरोपियों ने पुजारी को बताया कि उनकी मोटर साइकिल की पूजा करनी है. पुजारी जब मोटरसाइकिल की पूजा करने आया तो आरोपियों ने उसकी उसकी हत्या ईंट और पाइप से पीटकर कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.आरोपी के बताएं अनुसार पुलिस उनके साथी,हेम धुरी हरिराम धुरी, मुकेश धुरी, और धनराज बंदे को हिरासत में ले लिया।एक नाबालिग है.को हिरासत में लिया है..हत्याकांड को सुलझाने में बिलासपुर एस एस पी रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एस डी ओपी कोटा और थाना प्रभारी तखतपुर साथ ही ACCU की टीम की अहम भूमिका रही.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments