छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थिति मां लिंगेश्वरी माता की मंदिर आज 3 सितंबर को खुलेगा। यह मंदिर पूरे साल में केवल एक बार खुलता है। ऐसी मान्यता है कि यहां से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। जिले के आलोर गांव में स्थित माता लिंगेश्वरी मंदिर एक ऐसा धार्मिक स्थल है जो अपनी अनूठी परंपरा के लिए जाना जाता है। इस मंदिर के कपाट साल में केवल एक दिन के लिए ही खुलते हैं, जिसके कारण इसे ‘एक दिन का मंदिर’ भी कहा जाता है।इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि माता लिंगेश्वरी के इस मंदिर में जो भी भक्त संतान प्राप्ति की कामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है।माथा टेकने और प्रसाद के रूप में दिए गए खीरे को ग्रहण करने से माता संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है।
‘खीरा खाने से पूरी होती है मनोकामना’,
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के मैनपुर विकाखखंड के अमलीपदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के आई एक महिला की मौत हो जाने के बाद मृतक महिला के शव को खाट पर सुलाकर करीब ढाई किलोमीटर तक पैदल ढोकर घर तक ले गए , महिला के .मौत के बाद परिवारवालों ने शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रबन्धन से एंबुलेंस की मांग की गई लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने मना कर दिया. निजी वाहन मालिकों ने भारी कीमत की मांग की, जिसके कारण परिवारवालों के पास अमलीपदर से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर अपने गांव नयापारा तक शव को खाट पर ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
गरियाबंद में लोगों ने खाट पर ढोया शव, अस्पताल पर एंबुलेंस नहीं देने का आरोप
बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जवानों ने 3 अलग अलग जगहों पर सर्चिंग के दौरान कुल 16 खूंखार माओवादियों को गिरफ्तार किया है . पकड़े गए माओवादियों में कुछ नक्सल सहयोगी भी शामिल हैं. पकड़े गए माओवादियों के पास से नक्सली साहित्य और विस्फोटक बरामद हुआ है.पकड़े गए माओवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में घूम रहे थे. डीआरजी की टीम, थाना बांसागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान कोबरा 210, 202 और केंद्रीय रिजर्व पुलि बल की 229वीं बटालियन मौजूद रही.
बीजापुर से 16 खूंखार माओवादी गिरफ्तार
रायपुर में 8 सितंबर को निकाले जाने वाली गणेश विसर्जन झांकी के दौरान DJ बजाने और पटाखों पर पूरी तरह बैन रहेगा। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। CCTV से निगरानी होगी। हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। ईद मिलाद-उन-नबी पर भी जिला प्रशासन ने DJ और पटाखों पर बैन लगा दिया है। ईद मिलाद-उन-नबी 4 या 5 सितंबर को मनाई जाएगी।
गणेश विसर्जन-ईद मिलाद-उन-नबी पर DJ-पटाखों पर बैन
राजधानी रायपुर के बेबीलॉन टावर मेंरात को आग लग गई। जिससे होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब 35लोगो को सुरशित बहार निकला .खाबर मिलने पर रायपुर के कलेक्टर और एस एस पी पहुंच गए ..घंटो मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया .सभी को सकुशल बहार निकला गया .पहले आग केबल में लगी थी जो धीरे धीरे टावर तक पहुंच गई .
रायपुरके बेबीलोन टावर में लगी आग .
तिल्दा नेवरा शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,लगभग दोघ्नते तक चली चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते मिला,वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 MV Act के तहत चालान किया गया जिस पर माननीय न्यायालय श्री भावेश कुमार वट्टी JMFC तिल्दा नेवरा ने चालक को सख्त हिदायत देकर 20000रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया!
इस दौरान पुलिस ने वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, गति सीमा का ध्यान रखनें वाहन में आवश्यक रूप से परिचालक रखने सख्त हिदायत दी गई
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक को 20 हजार का दंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कांग्रेस मंच से कथित अपशब्द कहे जाने के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता काली साड़ी और कपड़े पहनकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन का घेराव करने निकली।इसके पहले भाजपा महिला मोर्चा की बीटीआई मैदान में एक सभा हुई। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़ते हुए राजीव भवन की ओर बढ़ी। इस दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बीजेपी महिला मोर्चा का फूल लेकर स्वागत किया। एक ओर जहां भाजपा की महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मोहब्बत की दुकान में स्वागत है के नारे लगा रही थीं।
PM की मां पर टिप्पणी…BJP महिला मोर्चा ने घेरा राजीव-भवन
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।बुरहानपुर के गणपति थाना क्षेत्र की लोहार मंडी की रहने वाली एक युवती हाथों में मेहंदी लगाए और शादी का कार्ड लेकर जनसुनवाई में पहुंची। युवती ने बताया कि सुफियान नाम का युवक उसका कॉलेज का दोस्त था। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों मुंबई चले गए, जहाँ शादी का भरोसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। परिवारों की रज़ामंदी के बाद दोनों का निकाह 31 अगस्त को तय हुआ, लेकिन निकाह के दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुँचा। युवती और उसका परिवार वकील के साथ एसपी आशुतोष बागरी के पास भी शिकायत लेकर पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हे ने निकाह के दिन कर दिया खेला,
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की हत्या तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की आड़ किया गया है। हैरानी की बात यह है कि कातिल कोई बाहरी नहीं, बल्कि रिश्ते का ही चचेरा दादा शरण सिंह निकला। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।पीयूष रोज की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन रास्ते से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 200 कैमरे देखने के बाद शरण सिंह तक पहुंची। पूछताछ में उसने कत्ल की खौफनाक सच्चाई कबूल ली।

