Sunday, September 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा कार्मल स्कूल में मनाया गया ग्रेट पेरेंट्स डे : नाती -पोतो...

तिल्दा कार्मल स्कूल में मनाया गया ग्रेट पेरेंट्स डे : नाती -पोतो की प्रस्तुतियां देख दादा-दादी की आंखों से छलके आंसू..

तिल्दा नेवरा कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी नेवरा में सोमवार को दादा-दादी नाना नानी  ग्रेड पेरेंट्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के लिए खास कार्यक्रम पेश किया। बच्चों ने मंच पर गीत नृत्य और नाटक के जरिए सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजाल्वित कर किया गया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों की प्यारी प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशियों से भर दिया. बच्चों की मासूम अदाएं देखकर ग्रैंड पेरेंट्स काफी भावुक हो गए।

वेलकम सांग से शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चें जब प्रस्तुति देने मंच पर पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गुंजायमान हो उठा। छोटे बच्चे लेकिन उनकी डांस और सॉन्ग कमाल का था। बच्चे जब ग्रुप डांस करने मंच पर पहुंचे तो सभी ने तालिया  बजाकर उनका होसला अफजाई किया . फिर  शुरू हुआ सॉन्ग आयो रे शुभ दिन शुभ दिन आयो रे….

उसके बाद लगातार बच्चें प्रस्तुतियां देते रहे. तेरा मुझसे पहले का नाता कोई,के सॉन्ग पर अयाना के द्वारा प्रस्तुत डांस को खूब साराहा गया. मेरे प्यारे दादा-दादी है सबसे अनमोल..घर की दौलत है।…. दादी- अम्मा, दादी अम्मा मान जा…. के सॉन्ग पर दो नन्हे बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। मैं हूं जहां वहां है मेरे पापा. के सॉन्ग पर. डांस कर. नन्ही परी ने सबका मन मोह लिया..। बच्चों के दादा-दादी और टीचर तो अपने लाडलो को देखकर खुश थे ही .. नाती पोते भी अपने बीच दादा-दादी को देख फुले  नहीं समा रहे थे। लगभग 2 घंटे तक चले कार्यक्रम में बच्चो ने शानदार प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया ..

फोटो][ कार्यक्रम को सम्बोधित करते  प्रिंसिपल डिप्टी सिस्टर ने कहा कि बच्चे और उनके ग्रेड पेरेंट्स के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है. दादी-दादी और नानी-नानी बच्चों को न सिर्फ प्यार देते हैं बल्कि उन्हें सही राह भी दिखाते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में आए दादा-दादी नाना नानियों का स्कूल के  प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान दादा-दादी नाना-नानी के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिता  आयोजित की गई .जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .इस कार्यक्रम में दीप्ति सिस्टर, सिस्टर संतानी, लता मेंम कार्मल स्कूल के समस्त टीचर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद दादा दादी और नाना नानी ने स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन उन्हें बहुत अच्छा लगा और यह पल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments