Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या. घर में दफन शव...

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या. घर में दफन शव पुलिस ने खोदकर बाहर निकाला..जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका!

रायगढ़

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दंपति और उसके दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है गुरुवार को सुबह जब इस दिल दहला देने वाली वारदात की जानकारी मिली  तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया

रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर उनके शव घर की बाड़ी में दफनाया गया ‌।घटना की की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ  है।घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब आसपास के लोगों को बंद घर से तेज बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवो को बाहर निकाल लिया है । मृतको की पहचान बुधराम उराव, पत्नी सुभद्रा, बेटा अरविंद, बेटी शिवांगी उराव के रूप में हुई है. हत्या किसने और क्यों की है इसका पता नहीं चल सका है बुधराम राज मिस्त्री का काम करता था।

ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उराव का घर पिछले चार दिनों से बंद पड़ा था. अंदर से तेज बदबू आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी .जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घर के कमरे को खोलने पर वहां का मंजर देख पुलिस दांग रह गई,कमरे के अंदर जगह-जगह खून के छीटे दिखाई दिए दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे दिखाई दिए.वही,जमीन में दफनाने जैसे निशान भी पाए गए  पुलिस समझ गई की यहा कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है इसके बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।उस स्थान को खोदने पर अंदर से पति-पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद हुए .पुलिस ने घटना  स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।

स्थानीय महिला भुनेश्वरी यादव का कहना है कि घर बंद पड़ा था आसपास के किसी लड़के ने अंदर देखा तो इसके बाद वह खबर पूरे गांव में फैल गई .इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. बताया जाता है एक बेटी घर से बाहर गई हुई थी .इसीलिए वह बच गई .एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि एक घर में खून के धब्बे दिखे हैं उसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गई है .घर के अंदर ही कुल्हाड़ी से मर्डर करने के बाद पीछे बाड़ी में शव को दफनाया गया था.

इस जघन्य हत्या के पीछे किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ होना बताया जा रहा है ‌.चर्चा इस बात की भी है कि मृतक परिवार का अपने भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। लोगों का कहना है कि जिस बेरहमी के साथ.बच्चों सहित 4लोगो की बेरहमी की  हत्या की गई है। लोगो का कहना है आरोपी चाहे जो भी हो पुलिस को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट कोर्ट में मामला चला कर फांसी की सजा देनी चाहिए। पुलिस का खाना है इस चोपल मर्डर का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा. वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments