रायपुर.छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई की पत्नी ने लगाया है। महिला ने पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी से शिकायत की है। मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है।महिला का कहना है कि पिछले 7 सालों सेआईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। वहीं, डांगी का कहना है कि महिला उन्हें बदनाम और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।
आई जी रतनलाल डांगी ने डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया है कि ,एक महिला पिछले कई वर्षों से उन्हें मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेल कर रही है । महिला ने कार्यालय में जहर लेकर धमकी देते शर्तें रखीं थी कि वे अपनी पत्नी से कोई संबंध न रखें, और पत्नी का व्हाट्सएप्प ब्लॉक करें, वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखें। उन्होंने बताया कि महिला के द्वरा उनके बाथरूम और वॉशरूम की निजी तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया , आत्महत्या का नाटक किया और परिवार के सदस्यों को भी धमकी दी। महिला ने परिवार को तोड़ने, झूठे मामले में फंसाने और घर में जबरन घुसने की धमकी भी दे चुकी है . महिला की इस तरह की धमकी से मै मानसिक तनाव में हु और अपने परिवार से दूर हो गया हैं। डांगी ने महिला पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि मे और मेरा परिवार इस उत्पीड़न से बच सकें। डिजिटल साक्ष्य महिला की धमकियों के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच से हासिल किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि साल 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब IPS डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। शुरूआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो आगे बढ़ती गई। उनके बताए अनुसार जब रतनलाल डागी दंतेवाड़ा में पदस्था हुए तब वह वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। लेकिन जब वे राजनांदगांव और सरगुजा में वे आईजी बने तो कथित रूप से उसे परेशान करना शुरू किया। बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया। शिकायत में महिला ने बताया है कि IPS डांगी उसे अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वह वीडियो कॉल के जरिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क करने का दबाव बनाते थे। महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं। महिला की शिकायत के आधार पर विभाग ने प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रतनलाल डांगी का कहना है की शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में ही सीनियर अफसरों से की है। महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की है। IPS रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं, जबकि सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे चंद्रखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के रूप में पदस्थ हैं।
बता दे की IPS रतनलाल डांगी की शिकायत की जांच की जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आईजी आनंद छाबड़ा को दी गई है। बताया जा रहा है जांच अधिकारी पहले महिला से पूछताछ करके बयान और डिजिटल साक्ष्य लेंगे।
महिला से बयान लेने के बाद IPS रतनलाल डांगी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट कब तक आएगी? इस संबंध में जांच टीम और पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद विभाग के कुछ अधिकारी महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में अब तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस बेहद गंभीर नजर आती है ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही होती है . लेकिन इस बार जो आरोप लगे है वो पुलिस के बड़े अधिकारी है।आरोप लगाने वाली पुलिस विभाग में पदस्थ एक एएसआई की पत्नी है, अब देखना है ये है कि महिला की शिकायत पर आईजी रैंक के अधिकारी रतनलाल डांगी पर FIR होता है ?या.. महिला की शिकायत झूठी करार दे दी जाएगी। आपको बता दे की कुछ दिन पहले एक डीएसपी के खिलाफ एक महिला ने इसी तरह की शिकायत की थी आईजी के आदेश पर जीरो में मामला दर्ज कर रायपुर टिकरापारा पुलिस को सोपा गया था. डीएसपी भी रतनलाल डांगी की तरह की बातें कहकर अपने आप को पाक साफ बताते हुए महिला पर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाया था ..इस पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी जांच का निर्देश देकर चुप्पी साधे हुए है।… रायपुर से वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट

