जिले की केंद्रीय जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है जो पुलिस की कथित लापरवाही को उजागर करती है। जेल के अंदर और बाहर अपराधियों को पुलिस संरक्षण मिलने का मामला वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में जिलाबदर अपराधी अंश पंडित मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अंश पंडित को पुलिस के सहायक उप निरीक्षक के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ मारपीट करने के आरोप में जेल में दाखिल किया गया था। वीडियो में यह भी दिखा कि अंश पंडित जेल कैंपस के मेन गेट पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि जेल के बाहर गेट पर भी वह बात करता रहा और इस दौरान पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस पूरे घटनाक्रम ने केंद्रीय जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह स्पष्ट करता है कि संवेदनशील जेल परिसर में अपराधियों को पुलिस संरक्षण मिल रहा है जो बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

