छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है, लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने आपस में टकरा गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए वही कई डिब्बे पत्री से उतर कर पलट गए . हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई ,इस घटना में 7 लोगो की मौत होने की बात कही जा रही है वही 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, ,घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है हाकी रेल प्रशासन ने मरने वालो की अभी पुष्टि नही की है
जानकारी मुताबिक यह दुर्घटना लाल खदान स्टेशन के पास हुई है,तब बिलासपुर आ रही मेमू लोकल वह पहुंची थी ,की सामने आरही मालगाड़ी उसी ट्रेक पर आ गई ..और टक्कर हो गई , और लोकल ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.और कुछ डब्बे पत्री से उतर कर पलट गए ..हादसे के बाद यात्रियों मर चीख पुक्स्र मच गई..कई लोग दीबो में फस गए थे जिहे गैस कटर से कट कर निकला गया ,,घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेलवे प्रशासन आरपीए,फ जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई ,बचाव कार्य के लिए कई क्रेन और एंबुलेंस लगाई गई है स्थानीय लोगों की मदद से देबो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है ..घायलों को सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है .राहत अभियान जारी है..
हादसे के बाद बिलासपुर कोरबा रेलवे मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है रेलवे ने कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोका गया है रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर कैंप लगाकर स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.. रेल सूत्रों के मुताबिक यह सिग्नल ओवरशुट का मामला हो सकता है। जहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी होने या रनिंग की स्थिति में हो ऐसे में एक और ट्रेन को सिग्ग्रल कैसे दिया गया यह भी जांच का विषय है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है. बताया गया है .रेलवे अधिकारियों ने बताया कि MEMU लोकल ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया, जिसके कारण वह खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई.
रेलवे ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं. स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे.
टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द याडायवर्ट किया गया है. फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर यात्रियों की जानकारी और सहायता के24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा घटना स्थल पर भी दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर कॉल करके परिजन और यात्री मदद प्राप्त कर सकते हैं. वे नंबर 9752485499 …और 8602007202 हैं.

