हैदराबाद : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 48 रनों से हरा दिया है. क्वींसलैंड के कैरारा ओवल ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 पर ऑल आउट हो गई. भारत से जीत के लिए मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत सीरीज में चार मैचों के बाद 2-1 से आगे हैं. अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 8 नवंबर को ब्रिसबने में खेला जाएगा, जहां भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट आए. शॉर्ट 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि मार्श ने 30 रनों की पारी खेली, जो टीम के लिए इस पारी में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर्वाधिक स्कोर था. जोश इग्लिश 12, टिम डेविड 14, जोस फीलिप्स 10, मार्कस स्टोइनिस 17 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने हासिल किए. तो वहीं अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े. भारत को पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा. वो 28 रनों के निजी स्कोर पर एडम जम्पा की बॉल पर डिम डेविड को कैच थमा बैठे. उनके बाद शिवम दुबे 22 बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसी बीच उपकप्तान शुभमन गिल ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने 39 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.94 का रहा. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव 20, तिलक वर्मा 5 और जितेश शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जम्पा और एलिस ने चटकाए 3-3 विकेट
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सुदंर के बाद अर्शदीप बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 1 और अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. तो वहीं नाथन एलिस ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

