बलरामपुर-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है वीडियो में कुछ दबंग लोग. अर्द्धनग्न 2 युवकोंके हाथ पैर बाधकर बेरहमी से लात.चप्पल ,और डंडो से पिट रहे है ..अब ये वीडियो वायरल हो रहा है ..देखिए किस बेरहमी के साथ युवको को पिटाजा रहा है
दरअसल ये वीडियो बलरामपुर जिले के बरियो चौकी क्षेत्र के भेलाई खुर्द गांव का है . यहाँ क्रशर संचालकों ने पेट्रोल-डीजल चोरी के शक में दो युवकों के कपड़े उतरवाए और एक फिर युवक के हाथ पैर बांध कर उसकी जमकर धुनाई कर दी इस दौरान क्रेशर संचालकों के लोगो ने मारते हुए उनका वीडयो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है .. वीडियो में जिस युवक को बांध कर पीटा जा रहा है , वह क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर है। वीडियो में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में पाइप और रस्सी के सहारे बंधा हुआ दिख रहा है। युवक को जमीन पर गिराकर कुछ लोग उसे जूते और लात से उसकी पिटाई कर रहे है ।

बताया जा रहा है पीड़ितों को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने घेरकर रखा था। वे पेट्रोल-डीजल चोरी को लेकर पूछताछ करते क्रशर संचालक और साथी युवक को कमरे में बंद कर मारपीट करते पीट रहे है । वही कमरे में एक अन्य युवक के कपड़े उतरवाए। अर्धनग्न अवस्था में उससे पूछताछ की गई।
उधर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बरियो चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक को पीटा गया है, उसकी शिनाख्त कर ली गई है। वे बघिमा के रहने वाले है ,पुलिस ने बताया की जब विनोद सारथी से फोन पर पूछताछ की गई तो .. उन्होंने मारपीट करने वालों के डर के कारण शिकायत दर्ज कराने से साफ इंकार कर दिया । फिलहाल, युवक को पुलिस चौकी में बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम भेलाई खुर्द के जिस क्रशर प्लांट में हुआ, उसका संचालन अंबिकापुर के कुंडला सिटी के रहने वाले दीपक अग्रवाल करते हैं। मारपीट में दीपक अग्रवाल और उसके साथी भी शामिल हैं।बलरामपुर ASP विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे की इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है .. पुलिस के द्वरा दंबगो पर बड़ी कार्रवाई भी की गई है ..बावजूद दबंगई करने वालो पर पुलिस कार्रवाई का असर होता नही दिख रहा है .ऐसे लोग मारपीट कर खुद वीडियो बनाकर वायरल करते है ताकि लोगो में दहशत बनी रहे ..

