रायपुर;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात के डोडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनजातीय समाज से आते हैं। वे छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की वे पिछले दिनों छत्तीसगढ़ गए थे, वहां जनजातीय गौरव के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर भव्य जनजातीय संग्रहालय का निर्माण किया गया है।गुजरात के नर्मदा में भगवान बिरसामुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं। इसी तरह BJP-NDA ने हमेशा आदिवासी समाज के होनहार साथियों को शीर्ष पदों पर पहुंचाने का प्रयास किया है, आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, हमारे जनजातीय समाज के विष्णु देव साय राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने गुजरात में की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जमकर तारीफ,
जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में देरी से कार्रवाई करने के चलते सिटी कोतवाली के टीआई आशीष कुमार तिवारी को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है। दरअसल मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का है।गिरधारी राम यादव नामक शिक्षक के घर पर रहकर घरेलू छात्रा काम करती थी और वहीं शिक्षा ग्रहण कर रही थी। आरोपी शिक्षक ने बीते वर्ष 2024 से लगातार नाबालिक को अकेला पाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। नाबालिक ने इस उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे लेकिन टीआई आशीष तिवारी ने गंभीर POCSO एक्ट मामले में लापरवाही बरतते हुए अपराध दर्ज नहीं किया। परिजन 2-3 दिन तक थाने का चक्कर लगाते रहे।
शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार,SSP ने थानेदार को किया सस्पेंड
बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी पुल से कूदकर एक मैकेनिकल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार ग्राम जोंधरा के पास शिवनाथ नदी पर बने पुल के नीचे कुछ ग्रामीण नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने अचानक पुल के ऊपर से सीधे नदी में छलांग लगा दी। पानी गहरा होने के कारण वह कुछ ही पलों में डूब गया।मौजूद ग्रामीण तुरंत उसे बचाने नदी में उतरे लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान के लिए उसकी जेब और पास रखे बैग की तलाशी ली। युवक के पास से दो मोबाइल फोन मिले। सिम कार्ड निकालकर दूसरे मोबाइल में डालने पर युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भत्तमानपुर निवासी अभिषेक राय के रूप में हुई।
रायपुर के मैकेनिकल इंजीनियर ने की आत्महत्या! शिवनाथ नदी पुल से छलांग लगाकर दी जान,
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी की शुरुआत के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि धान खरीदी शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और इसे पर्व की तरह सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है. धान खरीदी पर रायपुर में जिला प्रशासन सख्त है. एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने चेतावनी दी कि खरीदी प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था को हर हाल में काबू में रखा जाएगा.रायपुर के 139 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम का दावा जिला प्रशासन ने किया है. किसानों के बैठने के लिए विश्राम गृह, पेयजल व्यवस्था, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, यह सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है.
धान खरीदी पर साय सरकार का सख्त रुख, रायपुर में जिला प्रशासन अलर्ट,
रायपुर में एसआईआर सर्वे के दौरान महिला बीएलओ अधिकारी ने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया है। रायपुर के पुरानी बस्ती के मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बीएलओ अधिकारी अपने अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत कर रही हैं।वीडियो में महिला बीएलओ अधिकारी यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि भाजपा पार्षद ने उनसे सवाल किया, “आप कांग्रेस के बीएलए के साथ क्यों घूम रही हैं, भाजपा बीएलए के साथ क्यों नहीं?”इसके बाद पार्षद ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह विधायक से इसकी शिकायत करेंगे। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और कहा, “तुम्हें तमीज नहीं है, मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करूंगा।”
महिला BLO बोलीं-BJP पार्षद ने ऑफिस बुलाकर धमकाया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में थाने से कुछ मीटर दूरी पर 14 नवंबर की शाम फायरिंग हुई। अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोलियों से भूनने की कोशिश की, लेकिन निशाना सही नहीं लगा। गोली कान को छूते हुए निकल गई। युवक की जान बच गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम विकास प्रजापति है, जो कैंप-2 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि विकास पर पुरानी रंजिश में फायरिंग की गई है। पीड़ित के भाई ने कहा कि खून का बदला खून से लेने के लिए गोली चलाई गई है।पीड़ित के बड़े भाई गंगाधर प्रजापति का आरोप है कि सालभर पहले एक नाबालिग की हत्या हुई थी, उसी रंजिश में फायरिंग की गई है। मृत नाबालिग के परिजनों धमकी दी थी कि हमारे घर का चिराग बुझा है तो तुम्हारे घर का भी एक चिराग बुझेगा।
डेकोरेशन कराना है कहकर बुलाया…फिर चलाई गोलियां
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार शाम को 6 दोस्तों ने युवक को डंडे से जमकर पीटा, फिर गला घोंटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि गाली-गलौज करने के बाद विवाद बढ़ा। हत्या कर लाश फेंककर आरोपी भाग गए थे। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रोहित महंत है, जो चांपा का रहने वाला था। सभी दोस्तों ने शराब पीने के दौरान गाली-गलौज करने पर मर्डर की साजिश रची थी, फिर युवक की हत्या की। पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।दरअसल, 15 नवंबर की रात करीबन 8 बजे सागर अपने साथियों के साथ शराब पीने की बात कह रहा था। घोघरा नाला के पास आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान रोहित महंत ने सागर कर्ष को गालियां दी। इससे गुस्साए सागर कर्ष ने रोहित को 3-4 थप्पड़ मार दिए। रात 9:30 बजे रोहित महंत दोबारा पहुंचा। इसके बाद सागर कर्ष ने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
6 दोस्तों ने गला घोंटकर युवक को मार डाला
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला ने पति पर शक के चलते पूरे घर, यहां तक कि बेडरूम में भी सीसीटीवी लगाकर 24 घंटे निगरानी करने और मारपीट करने का आरोपलगाया है. महिला शाहीन का कहना है कि पति राजेश पहले से शादीशुदा था और जानकारी छुपाई. उसने बाहर जाने पर पाबंदी भी लगा रखी है. शिकायत पर पुलिस ने मामलादर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति राजेश उस पर शक करता है, जिसके कारण पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं और हर समय निगरानी करता है. महिला ने आरोप लगाया कि पति अक्सर बिना वजह मारपीट करता है और कमरे में बंद करके भी हमला करता है.महिला ने बताया कि वह पहले कोलकाता में रहती थी और वहां बार गर्ल का काम करती थी. राजेश से उनकी मुलाकात वहीं हुई थी और तीन साल पहले दोनों ने शादी की शाहीन ने कहा कि शादी के बाद भी उसके पति ने पहले से शादीशुदा होने और बच्चों की जानकारी छुपाई. दोनों की शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ.
पत्नी पर पति को शक… बेडरूम में लगवा दिए कैमरे, रिकॉर्ड करता था सब कुछ

