रायपुर: कमल विहार इलाके में 14 नवंबर को एक फ्लैट में दो छात्राओं और उसके भाई को बंधक बनाकर की गई मारपीट और उनके साथ की गई लूटपाट के मामले में रायपुर पुलिस ने लेडी डॉन पूजा सचदेवा को गिरफ्तार किया है. पूजा सचदेवा के साथ 5 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है.
लेडी डॉन पूजा सचदेवा उर्फ मोनिका पर आरोप है कि उसने छात्राओं से मारपीट की थी. पूजा सचदेवा ने शुक्रवार को एक फ्लैट में दो छात्राओं और उसके भाई को बंधक बनाकर मारपीट की. उसके बाद उनके साथ लूटपाट की गई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर 5 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी-
विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी, रायपुर ने बताया कि लेडी डॉन पूजा सचदेवा ने अपने आप को सब इंस्पेक्टर बताकर पीड़ितों को डराया था. उसके बाद कैश, मोबाइल, लैपटॉप सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान भी लूट लिया था.14 नवंबर को अमलीडीह की युवती अपनी सहेली के साथ अपने भाई को दवाई देने के लिए कमल विहार गई थी. वापस लौटते समय लिफ्ट में आरोपी पूजा सचदेवा से उसकी मुलाकात हुई. पूजा सचदेवा और उसके सभी साथी नशे की हालत में थे.
आरोपी पूजा सचदेवा ने छात्रा को सब इंस्पेक्टर बताकर उसे डराया और धमकाया. जिसके बाद छात्रा उसे अपने भाई के कमरे तक ले गई थी. उसके बाद उसने अपने साथियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी पूजा सचदेवा का भाई मोनू और उसका साथी करण साहू फरार है. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. पुलिस ने डकैती, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है-
बता दे की पूजा सचदेवा को रायपुर में लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है. उस पर अलग-अलग थानों में हत्या, मारपीट, बलवा, सट्टेबाजी और गांजा तस्करी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. इसके पहले भी पूजा कई बार जेल जा चुकी है. साल 2017 में चर्चित संतोष दुबे हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था.

