छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां घरेलू विवाद ने खून खराबे का रूप ले लिया. मामूली बहसबाजी से शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनोद बंजारे, उम्र 38 वर्ष, निवासी कवर्धा के रूप में की गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
विनोद बंजारे और उसका छोटा भाई श्रवण बंजारे के बीच पिछले कुछ समय से घर में छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. मृतक की मां ने बताया कि सोमवार शाम दोनों भाइयों के बीच रोजाना एक ही सब्जी बनाए जाने को लेकर फिर से कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते यह बहस इतनी बढ़ गई कि श्रवण अपना आपा खो बैठा. गुस्से में उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और विनोद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर चोट लगने से विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी छोटे भाई श्रवण बंजारे को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि घटना के समय वास्तव में क्या हुआ और विवाद किस हद तक बढ़ा था. पड़ोसियों का कहना है कि दोनों भाइयों में पहले भी बहस होती रहती थी, लेकिन कभी किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला जानलेवा बन जाएगा. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना पारिवारिक तनाव से उत्पन्न हिंसा की एक और दर्दनाक मिसाल बनकर सामने आई है.
खाने बनाने के नाम पर दोनों सगे भाइयों में विवाद हुआ. छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. दोनों शराब के नशे में अक्सर लड़ते रहते थे –योगेश कश्यप, टीआई कवर्धा

