सुकमा: एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर डीआरजी, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की. माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तड़के सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सुकमा में जारी है मुठभेड़: सुकमा एसपी किरण चव्हान से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी.

