मुरादाबाद :उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी से निकाह की मांग करते हुए थाने में हंगामा कर दिया। यह मामला थाना छजलैट के एक गांव का है जहां एक महिला अपने प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी रही और इस पर पुलिस ने भी मामला सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
17 साल पहले बिजनौर के एक युवक से विवाह करने वाली महिला के छह बच्चे हैं। लेकिन, चार साल पहले वह मायके आई और यहां उसकी मुलाकात एक शादीशुदा युवक से हुई, जिसके सात बच्चे थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए और महिला मायके में ही रहने लगी। युवक ने उसे किराए पर कमरा भी दिलवाया और उसके खर्च का ध्यान रखना शुरू किया। महिला के अनुसार युवक ने उसे निकाह का भरोसा दिया था लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर गया और खर्च देने से भी मना कर दिया।
महिला का आरोप है कि युवक ने शारीरिक संबंध बनाए लेकिन अब निकाह करने से इंकार कर दिया। साथ ही, युवक के परिवार के सदस्य भी उसे परेशान करने लगे जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और निकाह की मांग की। पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया और शनिवार को युवक को थाने बुलाकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत करवाई। थाने में लंबी चर्चा के बाद युवक ने महिला से निकाह करने पर सहमति दी। एसएचओ छजलैट, प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि मामले में अब एक लिखित समझौता हुआ है और महिला को उसके अनुरूप समाधान मिल गया है। यदि भविष्य में कोई तहरीर मिलती है, तो वे मामले की आगे की कार्रवाई करेंगे।

