पेशावर: पड़ोसी देश पाकिस्तान के मेट्रो सिटी पेशावर में भीषण बम धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में एक एसपी और तीन पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में इलाके के एसपी जुबैर की दर्दनाक मौत हो गई है।
पाकिस्तान की द डॉन वेबसाइट के मुताबिक, हमला सुबह करीब 8 बजे सद्दार-कोहत सड़क पर हुआ। पहले एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को मुख्यालय के गेट पर ही उड़ा लिया। इसके बाद कुछ फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। इस दौरान एक और हमलावर मुख्यालय में घुसने की कोशिश करने लगा। हालांकि, उसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और राहत-बचाव अभियान शुरू किया।

