आरंग: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरसे लगे आरंग से एक बड़ी खबर मिकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के आरंग के आरंग थाना शेत्र का है। यहां दो युवकों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर लकड़ी से हमला कर दिया। युवक द्वारा किया गया लकड़ी का वार इतना भीषण था कि, दूसरे युवक की मौत हो गई। इस वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की टीम आरोपी युवक से पुछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस की टीम आस-पास के इलाकों में सर्चिंग कर मृतक की शिनाख्त करने की भी कोशिश कर रही है।

