इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर,बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया,बलरामपुर-रामानुजगंज, और सूरजपुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है।इसी बीच अब बिलासपुरजिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह आधे घंटे देर से खुलेंगे और शाम को एक घंटे पहले छुट्टी होगी।
नई व्यवस्था के अनुसार, स्कूल अब सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। प्रशासन का मानना है कि ठंड के कारण सुबह का तापमान काफी कम रहता है, ऐसे में बच्चों को सुरक्षित समय पर स्कूल पहुंचाना आवश्यक है। इसके साथ ही शाम को जल्द छुट्टी करने का निर्णय भी सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए लिया गया है। DEO द्वारा जारी आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा और निर्देश दिया गया है कि सभी संस्थान नए समय का कड़ाई से पालन करें। मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यह समय-सारिणी प्रभावी रहेगी।

