तिल्दा नेवरा,मितानिन दिवस के उपलक्ष में मितानिनों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने तिल्दा नेवरा में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के मेडिकल विंग द्वारा पार्षद रानी जैन के सहयोग से सेवा केंद्र के हाल में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में तिल्दा शहरी क्षेत्र के मितानिन बहनों का सम्मान किया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन, अनुराधा वर्मा, ममता सुनवानी, माहेश्वरी कश्यप,सिमरन खूबचंदानी, पार्षद रानी जैन की विशेष उपस्थिति में आयोजित समारोह में प्रियंका बहन,ने अध्यात्मिक सबोधन में कहा कि हम सब कुछ करते हैं .लेकिन स्वयं को मैनेज नहीं करते , जिसके कारण हम चिड़चिड़े हो जाते हैं .इसका असर फैमिली पर पड़ता है। हम बाहरी चीज आसानी से कर सकते हैं ,लेकिन जब तक स्वयं को मेंनेज नहीं करेंगे तब तक सशक्त नहीं बन सकते। प्रियंका बहन ने कहा कि अंदर की शक्ति जब तक जागृत नहीं होगी, तब तक हम किसी भी फील्ड में आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने मितानिन बहनों को मितानिन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मितानीन बहने सुबह 20 मिनट राजयोग अभ्यास करके ही घर से निकले। जैसे हम मोबाइल की बैटरी फुल चार्ज कर निकलते हैं। तो वह दिन भर आसानी से चलती है. ठीक उसी प्रकार अगर हम योग करके घर से निकलेंगे तो हम दिन भर फिट रहेंगे चार्ज रहेंगे।

पार्षद रानी जैन ने कहा कि मितानिन बहनों के काम करने का कोई समय निर्धारित नहीं रहता है। वह दिन भर घर का काम करती है, उन्हें ड्यूटी पर भी आना पड़ता है और दिन हो या रात जब भी उनको किसी घर से बुलावा आता है तो वे दौड़कर उन घरों में पहुंच जाती है. जहां उन्हें बुलाया जाता है। उसके बाद उनकी पहली प्राथमिकता होती है कि वे उस महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाएं जिन्हें प्रसव पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा थी कि कि मैं मितानिन बहनों का सम्मान करूं आज मेरा सपना साकार हुआ है।
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अनुराधा वर्मा ममता सुनवानी माहेश्वरी कश्यप सिमरन खूबचंदानी ने भी संबोधित किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। समझ में उपस्थित सभी मितानिन बहनों का सम्मान कर बेग गिफ्ट में दी गई। बैग के साथ जरूरी सामान भी दिए गए। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार आकाश धुरंध,र विष्णु वर्मा गंभीर वर्मा डॉक्टर सोनी ब्रह्माकुमारी कांति बहन नरेंद्र शर्मा सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में संस्था से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई

