रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज यानी 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आइजी सम्मेलन आगाज हो गया है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी भी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को शामिल होंगे।
DGP और IG स्तर की वर्ष 2025 की बड़ी कॉन्फ्रेंस में आज का कार्यक्रम बेहद सधे हुए शेड्यूल के साथ तय किया गया है। रात 8:10 बजे से 9:10 बजे तक डिनर रखा गया है, जिसमें सभी प्रतिभागी शामिल होंगे।
डिनर के बाद केंद्रीय गृह सचिव प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे और कॉन्फ्रेंस के एजेंडे पर चर्चा आगे बढ़ेगी। यह चर्चा 9:10 बजे से 10:10 बजे तक IIM रायपुर में आयोजित की जाएगी।
कल DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस सत्र में वो पुलिस सुधार, माओवादी हिंसा पर कड़े कदम और भविष्य की सुरक्षा रणनीति पर अहम दिशा-निर्देश देंगे। इस कार्यक्रम में विकसित भारत की राष्ट्रीय अवधारणा के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण हेतु एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। सम्मेलन के अंतिम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के शीर्ष अधिकारी सम्मिलित होंगे।

