रायपुर-रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क से एक 2 साल की बच्ची गायब हो गई। CCTV कैमरे में एक संदिग्ध महिला बच्ची को गोद में लेकर जाते हुए दिखाई दे रही है। इस मामले में परिवार ने GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस FIR दर्ज कर बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 21 नवंबर की है। डोंगरगढ़ के रहने वाले प्रशांत भट्ट नाम का युवक पत्नी से झगड़कर अपनी बच्ची अंशिका को लेकर रायपुर पहुंचा था। नशे की हालत में वह रेलवे स्टेशन के पास भटक रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी बेटी को उठा लिया। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन 8 दिन बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।

CCTV फुटेज में रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में एक संदिग्ध महिला 4 बच्चों के साथ नजर आई है, जिनमें से एक के अंशिका होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वही महिला अपहरण में शामिल है या नहीं।
घटना स्थल गंज थाना क्षेत्र में होने से क्षेत्राधिकार को लेकर जीआरपी और गंज पुलिस के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी बी. एन. मिश्रा के अनुसार, बच्ची की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मामले में बच्ची की मां वर्षा ठाकुर ने 24 नवंबर को जीआरपी रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 21 नवंबर को पति प्रशांत भट्ट घरेलू विवाद के दौरान मारपीट की। इसके बाद बेटी को लेकर घर से निकल गया था। अगले दिन उसने फोन कर बताया कि बेटी गायब है।
जब वह रायपुर पहुंची तो CCTV फुटेज में पति को बच्ची के साथ रेलवे स्टेशन से निकलते और बाद में सड़क पर उसे नीचे उतारते देखा गया। इसके बाद से अंशिका का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि रेलवे स्टेशन परिसर से कई CCTV कैमरे निर्माण कार्य के चलते हटा दिए गए हैं, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है। बता दें कि जीआरपी रायपुर इससे पहले भी बच्चों के अपहरण में शामिल महिलाओं के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है।
अब 2 साल की अंशिका का गायब होना एक बार फिर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

