तिल्दा नेवरा शहर में क्रिसमस की तैयारी रविवार से को शुरू हो गई पहले एडवेंट संडे पर मसीही समाज के घरों सहित शहर के सेंट थामा और एजी दोनों चर्च में बड़े दिन के रूप में उत्सव मनाने की शुरुआत हुई। दोनों चर्च को रंगीन रोशनी से सजाया गया है . एडवेंट संडे आशा थीम पर मनाया गया इस अवसर पर प्रार्थना सभा सहित अनेक आयोजन किए गए।
सेंट थामा चर्च और एजी चर्च में 30 नवंबर को बड़े दिन के आगमन पर विशेष प्रार्थना की गई ..मीडिया प्रभारी ने बताया कि चर्च के फादर प्रमेन्द्रसिंग और अजय मसीह के सानिध्य में सुबह 10 से प्रार्थना सभा हुई। पहले एड्वेंट संडे से ही मसीही समाज के घरों में आकर्षक क्रिसमस स्टार टांगना, नवीन सजावट सहित क्रिसमस केक के लिए केक मिक्सिंग की परंपरागत रस में शुरू हुई। मिशन अस्पताल परिसर के सेंट थामा चर्च के रेव्ह प्रमेन्द्रसिंग ने बताया कि एडवेंट का काल प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के आध्यात्मिक महत्व को गहराई से समझाने का समय है .
पहले एड्वेंट संडे को आशा, 7 दिसंबर को दूसरा संडे शांति, 14 दिसंबर को आनंद और 21 दिसंबर वाले संडे को प्रेम के दिव्य संदेश को जीवन में उतारने की प्रेरणा के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभाएं केरोल्स, चर्चो में क्रिसमस ट्री, रंगीन लाइट और सजावट भी होगी, संडे स्कूल के बच्चे विशेष कैरोल सिंगिंग को तैयारियों में जुट चुके हैं।पहले रविवार के आगमन परमिशन अस्पताल के डायरेक्टर सुजय तांडी.का उद्बोधन हुआ ..इस मौके पर महिलाओ के द्वारा वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया ,

