Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच  रायपुर के  शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे  वनडे मैच  में साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से यह मैच जीता और 359 रनों का टारगेट भी चेज किया.और 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 358/5 का स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकीय प्रहारों पर पानी फेर दिया. साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे ज‍िन्होंने 110 रन बनाए. इसके बाद बीच के ओवर्स में मैथ्यू ब्रीट्जके (68, डेवाल्ड ब्रेविस ने (54) रण बनाकर अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच ही भारत से छीन लिया

कोहली-ऋतुराज की मेहनत बेकार,अफ्रीका चेज किए 359 रन,

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम शामिल है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। इस एनकाउंटर में DRG के 3 जवान शहीद और 2 घायल हो गए हैं। बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने पुष्टि की है।बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि एनकाउंटर में बीजापुर DRG के जवान हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शहीद हो गए। गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।SP जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG, STF, COBRA और CRPF की जॉइंट टीम बुधवार सुबह 9 बजे से बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थी

छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,पुलिस ने एक महिला पूनम को गिरफ्तार किया है , जिसने जलन और मानसिक विकार के कारण अब तक चार बच्चों की हत्या की, जिनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है. शादी समारोह में छह साल की बच्ची की संदिग्ध मौत से मामला खुला. सीसीटीवी और पूछताछ में पूनम ने अपराध कबूल किया. वह सुंदर बच्चों से जलन के कारणउन्हें पानी में डुबोकर मारती थी. आरोपी महिला ने पहले अपने बेटे की हत्या की, फिर भांजी को मारा और इसके बाद भतीजी को भी मौत के घाट उतार दिया.  पुलिस के मुताबिक, वह खास तौर पर सुंदर या आकर्षक दिखने वाले बच्चों को टारगेट बनाती थी और हर बार उन्हें पानी में डुबोकर मार देती थी.

पहले बेटे, फिर भांजी-भतीजी को मार डाला. सुंदरता’ से जलने वाली साइको चाची

: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति देने वाली राज्य सरकार की प्रमुख योजना महतारी वंदन  के तहत आज 22वीं किस्त का भुगतान मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर किया.इस अवसर पर CM ने अपने उद्बोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना हमारी माताओं और बहनों के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ परिवार, समाज और राज्य की उन्नति की आधारशिला हैं, और उनका सशक्त होना एक सशक्त प्रदेश की अनिवार्य शर्त है।मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रतिमाह सीधे बैंक खातों में राशि अंतरित होने से माताओं को न केवल आर्थिक संबल मिलता है, बल्कि परिवार की पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में भी सुनिश्चित सहयोग मिलता है।

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा!

छत्तीसगढ़ में जमीन गाइडलाइन बढ़ोतरी को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सरकार को लिखी चिट्ठी का कांग्रेस ने चिट्ठी की प्रतियां सार्वजनिक रूप से जलाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि बृजमोहन केवल पत्र राजनीति कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जनता को बहलाने के लिए पत्र लिखकर ढोंग और पाखंड करना बृजमोहन जी की पुरानी आदत है।पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तीखा बयान देते हुए कहा कि यदि बृजमोहन को वाकई जनता की चिंता है, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, जन-आंदोलन लगातार चल रहा है। यदि बृजमोहन जनता के हित में ईमानदार हैं तो किसानों और व्यापारियों के साथ धरना दें, हम भी उनका साथ देंगे। चिट्ठी लिखना सिर्फ खानापूर्ति है।

कांग्रेस ने जलाई बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठी की प्रतियां

जांजगीर:जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बाइक सवार खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी क अनुसार, चाम्पा के हथनेवरा गांव का है। दरअसल, यहां तीन खिलाड़ी क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे एक खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दी है। वहीं दोनों खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ में क्रिकेटर की मौत! लौट रहे थे क्रिकेट खेलकर,

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अमेरा ओपनकास्ट कोल माइंस के विस्तार का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बुधवार को पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। गुलेल से भी हमला किया। हमले में ASP, थाना प्रभारी सहित करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।12 से ज्यादा ग्रामीणों को भी चोट आई है। हालात को काबू करने पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। थाना प्रभारी को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, SECL के अमेरा खदान के विस्तार के लिए परसोढ़ी गांव की जमीनें साल 2001 में अधिग्रहित की गई है। ग्रामीण अपनी जमीन देने तैयार नहीं हैं। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी करीब 500 की संख्या में पुलिस बल के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए पहुंचे थे।

पुलिस-ग्रामीणों में पथराव, ASP समेत 25 घायल
हनुमना पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर पर अकेली थी तब आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उसके घर आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।विवाह के बाद जब पीड़िता मायके गई तो आरोपी लगातार फोन और व्हाट्सएप पर धमकियां देता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाता रहा। बाद में  आरोपी ने पीड़िता के पति के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना हनुमना में धारा 64, 64(2)एफ, 351(2) बीएनएस, एवं 67, 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी! शादीशुदा महिला सेबनाया संबंध,

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूल का शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी के बेसिक शब्दों की गलत स्पेलिंग सिखा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार का है। स्कूल में कुल 42 बच्चे पढ़ते हैं और दो शिक्षक तैनात थे।वीडियो में आप देख सकते हैं कि वायरल हो रहे टीचर शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो  बच्चों को वीडियो में वे क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड पर गलत स्पेलिंग लिखते और पढ़ाते नजर आ रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

मास्टर साहब की अंग्रेजी देखकर चकरा जाएगा सिर,विभाग ने किया निलंबित

दुर्ग जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में गोलीकांड मामले के मुख्य आरोपी करण साव के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। दुर्ग नगर निगम की टीम सुबह कार्रवाई के लिए पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। करण साव ने कैंप-2 में अवैध कब्जा करके घर बना लिया था। निगम ने इसे कई बार नोटिस किया था। करण साव 14 नवंबर को झारखंड से शूटर बुलवाकर विकास प्रजापति पर फायरिंग करवाई थी। फायरिंग में विकास प्रजापति बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की थी। पुलिस ने करण साव और झारखंड से बुलाए गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने करण साव की अवैध कब्जों की जांच की थी।

गोली कांड के आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments