तिल्दा नेवरा ,ररुहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा क्रमांक 1 के प्रधान अध्यापक एवं संकुल समन्वयक विनोद कुमार वर्मा को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैसदा प्राचार्य पद पर पदोन्नति मिलने पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने सम्मानित किया गया ।

समिति ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट किए। विनोद कुमार वर्मा 2017 से में प्रधान पाठक के रूप में सेवाएं दे रहे थे ।
पदोन्नति पर उन्होंने संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका संगीता रानी जेहोआस को प्रभारी प्रधान पाठक का कार्यभार सौंपा। शिक्षा क्षेत्र में श्री वर्मा ने एक अलग पहचान बनई थी .इस मौके पर संकुल प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चंदानी बी एन बी नेवरा ने विनोद कुमार की ईमानदारी, धैर्य और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण बताते हुए कहा कि वे इस पद की गरिमा को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सौरभ जैनने कहा कि कई संघर्षों के बाद आरके देवांगन ने धैर्य और ईमानदारी के साथ यह मुकाम हासिल किया है।

इस अवसर पर अध्यापकों ने विनोद कुमार के के उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस मौके पर उन्हें विशेष रूप से शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।शाला विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य गण शाला की रसोइया दीदियों ने उपस्थित होकर अपनी अपनी शुभकामनाएं सर जी को दिए तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में प्राथमिक शाला तिल्दा बासटाल, शहीद हेमू कलानी तिल्दा कैंप, तीनों शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाए ,वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन वार्ड 16 की पार्षद श्रीमती किरणमई छाबड़िया,
जितेंद्र
कुमार जेहोआस प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबी , समाजसेवी के कृष्णमूर्ति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 2 से वीरेंद्र टंडन प्राथमिक शाला वार्ड 6 से श्री वर्मा सर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिल्दा बस्ती से बैरागी सर ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य गण शाला की रसोइया दीदियों ने उपस्थित होकर अपनी अपनी शुभकामनाएं देते उनके मंगल भविष्य की कामना की.कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला तिल्दा बासटाल के प्रधानाध्यापक श्री भागीरथी पांसे सर ने किया ।

