रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पुराना बस स्टेंड पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और वहां से कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने आगे बढ़े। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

विरोध प्रदर्शन रेली में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विधयक उमेश पटेल ,पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय समेत NSUI नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे। मेकाहारा चौक के पास कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हो गई। कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ते हए आगे बढ़े। हालांकि, कुछ दूर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
प्रदर्शन के दौरानकाग्रेस कार्यकर्त्ता सत्यमेव जयते की तख्तियाँ लेकर चल रहे थे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विधयक उमेश पटेल ने कहा की नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गाधी को झूठे मामले फसकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया गया ,अमरजीत ने कहा राहुल सोनिया गाँधी को झ्ठे केस में फसाने को लेकर पूरा देश गुस्से में है ..उमेश पटेल ने कहा सत्य की जीत है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोती।

बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर किया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई की जा रही है। लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल तैनात रही।
बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने ED-EOW पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस पप्पू बंसल की गवाही पर मेरे बेटे को जेल हुई, उसे पहले ही फरार घोषित किया गया। आज उसी फरार पप्पू बंसल को ईडी बयान के लिए लेकर आई। जब हमारे वकील ने याद दिलाया कि पप्पू बंसल फरार है तो पप्पू बंसल के साथ एजेंसी भी भाग खड़ी हुई। आजकल एजेंसियां भी भागने लगी हैं।

