Thursday, December 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ACB की टीम ने नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और क्लर्क को 12000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीएमओ क्लर्क के जरिए रिश्वत ले रही थी। नक्शा पास कराने के लिए उसने पीड़ित से पैसों की डिमांड की थी, जिस पर ACB ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया है।दरअसल, सरकंडा के नूतन चौक निवासी वेदराम निर्मलकर ने एसीबी को शिकायत में बताया कि, बोदरी में उसकी जमीन है, जिस पर वो मकान बनाना चाहता है। उसने नगर पालिका कार्यालय में नक्शा पास करने के एवज में 20000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 47257 रुपए का अन्य फीस पटाने के लिए उसे कार्यालय के बाबू सुरेश सिहोरे ने कहा है। अलग से रिश्वत के तौर 15000 रुपए की डिमांड की।

बिलासपुर में 12000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ाई CMO

जौनपुर में अंबेश नामक युवक ने पैसों और विवाह के विवाद में अपने माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी. उसने पिता का गला घोंटा और मां के शव को आरी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए उसने शवों को सीमेंट की बोरियों में भरकर नदी में फेंक दिया. बेटे ने जिस बेरहमी से अपने मां-बाप का कत्ल किया, उसने सभी को झकझोर रख दिया है . पुलिस के सामने जब ‘कातिल’ बेटे ने इस खौफनाक वारदात को बयां किया तो सुनने वाले सन्न रह गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक बेटा जमीन, पैसा और दूसरे धर्म में शादी के विवाद में अपनों को ही इतनी बेरहम मौत दे सकता है. ‘कलयुगी बेटे’ ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. उसने मां के शव को आरी से काटा, बाप का गला रस्सी से कसा और फिर सबूत मिटाने के लिए लाशों के टुकड़ों को सीमेंट की बोरियों में भरकर गोमती और सई नदी में फेंक दिया.अंबेश ने कोलकाता में एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी और पत्नी मेंटेनेंस मांग रही थी.

तड़पते पिता का रस्सी से गला घोंटा, आरी से मां को टुकड़ों में काट डाला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप हुआ है। युवक ने शादी का झांसे देकर फंसाया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। गर्लफ्रेंड जब 5 महीने की प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने ब्रेकअप कर लिया। शादी से इनकार कर दिया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, 23 साल की पीड़िता मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की रहने वाली है। 2024 में NEET की कोचिंग के लिए बिलासपुर आई थी। वहीं युवक का नाम मोहम्मद मुस्लिम खान है। वह लोरमी का रहने वाला है।दरअसल, रेप पीड़िता किराए के मकान में रहकर NEET की तैयारी कर रही है। सितंबर 2024 में उसकी मुलाकात मोहम्मद मुस्लिम खान से हुई। वह अक्सर युवती के रहने वाले इलाके में आता-जाता था। दोनों में बातचीत शुरू हुई। इस दौरान उसने खुद को डॉक्टर बताया।

MP की NEET छात्रा से बिलासपुर में रेप

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने आगे बढ़े। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।इसके अलावा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय समेत NSUI नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे। मेकाहारा चौक के पास कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हो गई। कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ते हए आगे बढ़े। हालांकि, कुछ दूर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोती।

नेशनल हेराल्ड केस…कांग्रेसियों ने मोदी-शाह के पोस्टर पर पोती कालिख,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सैंडविच बेचने वाले को नशेड़ियों ने बेरहमी से पीटा। सैंडविच के पैसे मांगने पर उसके प्राइवेट पार्ट्स पर लात मारी। पत्थर से उसका सिर भी फोड़ दिया। खून की उल्टी भी हुई। हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लाठी, डंडे और मुक्कों से पीटते दिख रहे हैं।जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम शिवशंकर कुर्रे है, जो बेमेतरा जिले के करमतारा गांव का रहने वाला है। शिवशंकर कुर्रे नेहरू नगर में मेड बेकर्स के सामने सैंडविच का स्टॉल लगाता है। हमलावरों ने सैंडविच ठेले को भी पलट दिया। घटना नेहरू नगर पुलिस स्टेशन इलाके में हुई।वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। एक युवक लहूलुहान भी हो गया। चाकूबाजी भी हुई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक चाकूबाजी की पुष्टि नहीं की है।

नशेड़ियों ने ठेलेवाले के प्राइवेट-पार्ट पर मारी लात

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। उसके बाद हथियार लहराते हुए ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर बीच सड़क पर वीडियो बनाया। फिर रील्स को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।दरअसल, कोटा के पड़ावपारा में रहने वाले युवक गुंडागर्दी मचाते हुए 14 दिसंबर की देर रात हंगामा करने लगे। इसी बीच अचानक रंगदारी दिखाने शुभम श्रीवास के घर में बदमाश घुस गए। बदमाश हथियार से लैस थे। गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने शुभम के चाचा पर हमला किया। जिससे उसके सिर, पैर और हाथ में चोटें आई।

नायक नहीं खलनायक हूं मैं’…गाने पर हथियार लहराते बनाया VIDEO
 भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार अपने संगठन से जुड़े तमाम मोर्चा प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी की कर दी  है। ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा के बाद अब महिला मोर्चा के जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है।इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों की भी सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार रायपुर शहर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती कृतिका जैन को बनाया गया है जबकि रायपुर ग्रामीण की कमान रश्मि वर्मा को सौपी गई है युवा मोर्चा में पिंटू साहू को रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी  सौंपी गई है। जबकि ज्ञान चन्द्राकर ,लुकेश साहूको महामंत्री बनाया गया है,
भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी,

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तीन हजार दो सौ करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आज बुधवार को उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया। पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मांगी गई है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले से जुड़े करीब 115 करोड़ रुपये लक्ष्मीनारायण बंसल के जरिये सौम्या चौरसिया तक पहुंचा।वहीं आरोपी तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि घोटाले की करीब 72 करोड़ रुपये की राशि हवाला के जरिए इधर से उधर की गई। जांच में शराब और कोयला घोटाले से जुड़े कई अहम आर्थिक लेन-देन और डिजिटल साक्ष्य सामने आए हैं। ईडी ने सौम्या से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मांगी है। हालांकि दोनों पक्षों की फरियाद सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

शराब घोटाला…ED का दावा-सौम्या को 100 करोड़ मिले

राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) होने का झांसा देकर फोन पर दबाव बनाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता चिंतामणी पंडा, जो शिवानंद नगर के निवासी और नरदहा स्थित आंजनेय यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, को दोपहर एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते हुए उनसे बातचीत की।आरोप है कि फोन करने वाले ने उनके पारिवारिक विवाद का हवाला देते हुए सुलह न होने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कॉल के दौरान पत्नी की ओर से शिकायत को उच्च अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेजने की बात कही गई,

रायपुर में CM का OSD बनकर प्रोफेसर को धमकी

ग्वालियर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे पुलिस से भी हाथापाई, मारपीट और धमकाने से पीछे नहीं है रहे हैं। बुधवार को अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस की भिड़ंत अपराधियों से हो गई।इस दौरान बदमाश पुलिसकर्मी के साथ उलझ गया और उसके साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगा मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई सभी के सामने अपराधी पुलिसकर्मी को धमकाते हुए बोला ‘अब तू मरेगा और मैं खुलकर कह रहा हूं मैं तुझे मारूंगा‘ इसके बाद मौके पर वर्दी धारी पुलिस पहुंची तब जाकर बदमाश पर काबू पाया गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र की है।दरअसल, पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी अशोक जाटव और विजय उर्फ भेंड़ा हथियार लेकर घूम रहे हैं और कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि दोनों ही आदतन अपराधी भी हैं। इन पर कई मामले दर्ज भी हैं।

कॉन्स्टेबल से बोला-अब तू मरेगा और मैं तुझे मारूंगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments